नूंह हिंसाः जिला प्रशासन ने नूंह के टौरू में 250 आरोपियों के घरों पर चलाया बुलडोजर, पुलिस ने कहा- अधिकांश अपराधी इसी बस्ती से थे

By अनिल शर्मा | Updated: August 4, 2023 11:33 IST2023-08-04T11:18:21+5:302023-08-04T11:33:36+5:30

एडीजीपी (कानून) ममता सिंह के ओएसडी नरेंद्र बिरजानिया ने कहा, “हमने विध्वंस किया है और मुख्य रूप से, ये संरचनाएं अवैध थीं। आप कोई अवैध ढांचा नहीं बना सकते और उसका इस्तेमाल कानून-व्यवस्था में बाधा डालने के लिए नहीं कर सकते।''

Nuh violence district administration fired bulldozers on the huts of 250 accused, the police said – most of the criminals were from this settlement | नूंह हिंसाः जिला प्रशासन ने नूंह के टौरू में 250 आरोपियों के घरों पर चलाया बुलडोजर, पुलिस ने कहा- अधिकांश अपराधी इसी बस्ती से थे

नूंह हिंसाः जिला प्रशासन ने नूंह के टौरू में 250 आरोपियों के घरों पर चलाया बुलडोजर, पुलिस ने कहा- अधिकांश अपराधी इसी बस्ती से थे

Highlightsजिला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ आज अभियान चलाया। उन्होंने दावा किया कि झुग्गियां अवैध थीं।पुलिस के मुताबिक, इसी तरह के अभियान नलहर गांव सहित सभी स्थानों पर चलाए जाएंगे।

नूहः जिला प्रशासन ने नूहं के टौरू में अवैध अप्रवासियों की 250 घरों (झोपड़ियों) पर बुलडोजर चला दिया है। इनमें अधिकांश उन लोगों की झोपड़ियां थीं जिन्हें हाल के सांप्रदायिक हिंसा में आरोपी के रूप में नामित किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये झोपड़ियाँ पिछले चार वर्षों से एचएसवीपी भूमि पर अवैध अतिक्रमण थीं और कथित तौर पर बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों द्वारा बसाई गई थीं।

जिला अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ आज अभियान चलाया। उन्होंने दावा किया कि झुग्गियां अवैध थीं। पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया कि ताउरू और उसके आसपास पथराव करने वाले और दुकानों और लोगों पर हमला करने वाले अधिकांश अपराधी बस्ती से थे और उन्होंने अपने कृत्यों की तस्वीरें या वीडियो भी साझा किए थे। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के जरिए स्थानीय पुलिस ने उन घरों की पहचान की है जहां से अधिकांश पथराव किया गया था। इसके बाद अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया गया।

पुलिस के मुताबिक, इसी तरह के अभियान नलहर गांव सहित सभी स्थानों पर चलाए जाएंगे, जहां हमलावरों ने वीएचपी यात्रा पर हमला किया था और वाहनों को आग लगा दी थी। सूत्रों ने कहा कि नूंह के विभिन्न हिस्सों में अब तक ऐसी 50 से अधिक संपत्तियों की पहचान की गई है। नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने कहा, "विध्वंस संबंधित एजेंसियों द्वारा किया गया है और हमने पुलिस सहायता प्रदान की थी।"

एडीजीपी (कानून) ममता सिंह के ओएसडी नरेंद्र बिरजानिया ने कहा, “हमने विध्वंस किया है और मुख्य रूप से, ये संरचनाएं अवैध थीं। आप कोई अवैध ढांचा नहीं बना सकते और उसका इस्तेमाल कानून-व्यवस्था में बाधा डालने के लिए नहीं कर सकते।'' अतीत में, नूंह पुलिस भी सक्रिय रूप से पशु तस्करों, अवैध खननकर्ताओं, जबरन वसूली करने वालों, हथियार डीलरों और साइबर अपराधियों सहित कुख्यात अपराधियों की अवैध संपत्तियों को कुर्क और ध्वस्त कर रही है। अब तक, स्थानीय अधिकारियों ने 45 एफआईआर दर्ज की हैं।

कुछ प्राथमिकियों में स्पष्ट रूप से भीड़ द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने का उल्लेख है। नूंह में अब तक 139 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मेवली, शिकारपुर, जलालपुर और शिंगार जैसे गांवों में तलाशी अभियान चलाया गया है। साइबर विशेषज्ञों की एक विशेष टीम ने यात्रा मार्ग पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ली थी।  प्रशासन की कड़ाई की वजह से गुरुवार को नूंह और गुरुग्राम में स्थिति शांतिपूर्ण रही। नूंह में कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी गई। नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में तीन घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बहाल की गईं थी। हरियाणा के 10 जिलों में अब धारा 144 लागू है, जिसमें सबसे नया नाम भिवानी है।

Web Title: Nuh violence district administration fired bulldozers on the huts of 250 accused, the police said – most of the criminals were from this settlement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे