एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना को हुआ 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान

By भाषा | Updated: February 8, 2021 16:42 IST2021-02-08T16:42:16+5:302021-02-08T16:42:16+5:30

NTPC's hydroelectric project lost Rs 1,500 crore | एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना को हुआ 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान

एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना को हुआ 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान

तपोवन, आठ फरवरी केंद्रीय उर्जा मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले के रेणी क्षेत्र में आई विकराल बाढ़ से एनटीपीसी की निर्माणाधीन 480 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड परियोजना को लगभग 1,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

यहां तपोवन में क्षतिग्रस्त बैराज क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अभी नुकसान का ठीक—ठीक आंकलन करने में समय लगेगा लेकिन अनुमानित 1,500 करोड़ रुपये के लगभग परियोजना को नुकसान हुआ है।

क्षतिग्रस्त तपोवन—विष्णुगाड परियोजना के पूरा होने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि पहले इस परियोजना के पूरे होने की समय सीमा 2028 तय की गई थी लेकिन अब यह कब होगा यह आंकलन करने के बाद ही तय हो पायेगा।

आपदा के कारण परियोजना को हुए नुकसान को देखते हुए उसे रद्द किए जाने की आशंका के बारे में सिंह ने कहा कि इसे रोके जाने की कोई योजना नहीं है और यह फिर से शुरू किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि तपोवन में सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना और अन्य एजेंसियों की मदद से कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि हादसे में लापता लोगों में यहां काम करने वाले स्थानीय लोगों के साथ बाहरी प्रदेशों के कामगार भी थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC's hydroelectric project lost Rs 1,500 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे