NTA JEE Main Result 2019: आज जारी होगा जेईई मेन का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 29, 2019 18:36 IST2019-04-29T18:31:19+5:302019-04-29T18:36:08+5:30
इस बार जेईई मेन परीक्षा में तकरीबन 11 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। अभ्यार्थियों अपने रिजल्ट jeemain.nic.in की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

NTA JEE Main Result 2019: आज जारी होगा जेईई मेन का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक पर करें चेक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NAT) सोमवार (29 अप्रैल) को साल 2019 में आयोजित जेईई मेन परीक्षा का परिणाम जारी जारी कर सकता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिजल्ट शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। अभ्यार्थियों अपने रिजल्ट jeemain.nic.in की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
मालूम हो कि इस बार जेईई मेन परीक्षा में तकरीबन 11 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। एनआईटी, आईआईटी, एसएफटीआई और सीएफटीआई संस्थानों में अंडर ग्रेजुएट इंजीनियर कोर्सेज में एडमिशन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है। इसके अलावा कई राज्यों के इंस्टीट्यूट्स जेईई मेन के स्कोर के आधार पर ही एडमिशन लेते हैं।
ऐसे चेक करें NTA JEE Main Result 2019 का रिजल्ट
- अभ्यार्थी सबसे पहले jeemain.nic.in की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज पर JEE Main Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
- अभ्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि, नाम दर्ज करकें लॉग इन करें।
- कुछ देर बार आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर शो करेगा।
- भविष्य के लिए छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
बता दें कि जेईई एडवांस के लिए तीन मई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि, विदेशी उम्मीदवारों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई है। 20 मई से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई एडवांस कराने की जिम्मेदारी इस बार आईआईटी रूड़की की है। 27 मई को देशभर में एकसाथ कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन होगा।