NRC-NPR पर अमित शाह ने कहा, ओवैसी का काम है विरोध करना, यदि हम कहें कि सूर्य पूरब से उदय होता है तो वो कहेंगे नहीं पश्चिम से

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2019 19:35 IST2019-12-24T19:28:55+5:302019-12-24T19:35:56+5:30

गृहमंत्री अमित शाह कहा कि ओवैसी की बयान पर कोई हैरानी नहीं है। उनका काम विरोध करना है। अगर हम कहें की सूर्य पूरब से उदय होता है तो कहेंगे नहीं पश्चिम से उदय होगा। 

NRC-NPR, Amit Shah says asuddin Owaisi, if we say that the sun rises from the east, then he will not say from the west | NRC-NPR पर अमित शाह ने कहा, ओवैसी का काम है विरोध करना, यदि हम कहें कि सूर्य पूरब से उदय होता है तो वो कहेंगे नहीं पश्चिम से

NRC-NPR पर अमित शाह ने कहा, ओवैसी का काम है विरोध करना, यदि हम कहें कि सूर्य पूरब से उदय होता है तो वो कहेंगे नहीं पश्चिम से

Highlightsअमित शाह ने कहा कि इस NRC पर बहस करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।पीएम मोदी सही थे। इस पर अभी तक मंत्रिमंडल या संसद में कोई चर्चा नहीं हुई है।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (24 दिसंबर) को एनपीआर, एनआरसी और सीएए पर बयान दिया है। उन्होंने कहा NRC NPR और CAA के बीच कोई संबंध नहीं। उन्होंने यह बात समाचार एजेंसी एएनआई के एक साक्षात्कार के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने AIMIM के प्रमुख ओवैसी पर हमला बोला। 

उन्होंने कहा कि ओवैसी की बयान पर कोई हैरानी नहीं है। उनका काम विरोध करना है। अगर हम कहें की सूर्य पूरब से उदय होता है तो कहेंगे नहीं पश्चिम से उदय होगा। 

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि इस NRC पर बहस करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। पीएम मोदी सही थे। इस पर अभी तक मंत्रिमंडल या संसद में कोई चर्चा नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि इस पर अभी न ही कैबिनेट में और न ही पार्लियामेंट में कोई चर्चा हुई है। एनपीआर के समय पर सवाल पर उन्होंने कहा, इसे सीएए या एनआरसी से जोड़ना गलत है। हमने 2019 में ही एनपीआर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। तो ये कहना कि हम इसे इस समय क्यों लाए, इस पर सवाल उठाना क्यों गलत है।

Web Title: NRC-NPR, Amit Shah says asuddin Owaisi, if we say that the sun rises from the east, then he will not say from the west

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे