'आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं', विपक्षी गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ पर पीएम मोदी का हमला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 25, 2023 12:27 IST2023-07-25T12:26:31+5:302023-07-25T12:27:41+5:30

पीएम मोदी ने संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं।

'Nowadays people also name Indian Mujahideen' PM Modi on opposition alliance 'I-N-D-I-A' | 'आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं', विपक्षी गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ पर पीएम मोदी का हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsविपक्षी दलों के बनाए संयुक्त गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ पर पीएम मोदी का हमलाकहा - ये लोग भ्रमित हैं और तय ही नहीं कर पाते कि क्या करना हैंकहा- आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं

नई दिल्ली: 26 विपक्षी दलों के बनाए संयुक्त गठबंधन ‘I-N-D-I-A’ को लेकर पीएम मोदी ने कहा है कि इंडियन नेशनल कांग्रेस अंग्रेज ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों ने बनाया था। आज कल लोग इंडियन मुजाहिद्दीन भी नाम रखते हैं, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम रखते हैं। बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष को लेकर कहा कि ये लोग भ्रमित हैं और तय ही नहीं कर पाते कि क्या करना हैं। 

पीएम मोदी ने संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान ये बातें कहीं। पीएम ने कहा कि  विपक्ष ने मन बना लिया है कि वो लंबे समय तक विपक्ष में रहेंगे। लेकिन हमने तय किया है कि अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को मिलकर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।

भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसद भवन के बाहर मीडिया से बात कर रहे बाकी बीजेपी सांसदों ने भी विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "1885 में कांग्रेस का गठन हुआ तो अंग्रेजों ने किया। हमने पीपुल्स फ्रंट को बैन किया वो भी खुद को इंडिया कहते हैं। आज के समय में इंडिया का नाम जोड़ने का जो फैशन है वह अर्बन-नक्सलवाद से संबंधित है वे खुद को वैध करने के लिए इंडिया नाम जोड़ देते हैं और यह सभी अर्बन नक्सलवादी हैं।"

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के चुनौती देने के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल, आप, राजद. जदयू समेत 26 विपक्षी दलों ने मिलकर ‘I-N-D-I-A’ नाम से गठबंधन बनाया है जिसका पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्‍लूसिव अलायंस है। विपक्ष ने ये नाम सोच समझकर रखा है। विपक्ष की कोशिश खुद को ज्यादा भारतीय दिखाकर बीजेपी और मोदी सरकार को चुनौती देने की है। वहीं बीजेपी ने अब इस नाम पर जवाबी हमला करना शुरू कर दिया है।

Web Title: 'Nowadays people also name Indian Mujahideen' PM Modi on opposition alliance 'I-N-D-I-A'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे