अब फतेहपुरसीकरी के स्मारकों को नहीं छू सकेंगे पर्यटक, एएसआई ने लगायी रेलिंग

By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:30 IST2021-07-05T23:30:10+5:302021-07-05T23:30:10+5:30

Now tourists will not be able to touch the monuments of Fatehpur Sikri, ASI put up railing | अब फतेहपुरसीकरी के स्मारकों को नहीं छू सकेंगे पर्यटक, एएसआई ने लगायी रेलिंग

अब फतेहपुरसीकरी के स्मारकों को नहीं छू सकेंगे पर्यटक, एएसआई ने लगायी रेलिंग

आगरा, पांच जुलाई फतेहपुरसीकरी के स्मारक की दीवारों, महल और खंभों को पर्यटक अब छू नहीं सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पर्यटकों को इनसे दूर रखने के लिए लकड़ी की रेलिंग लगा दी है। एएसआई का कहना है कि इससे स्मारकों की पच्चीकारी के पत्थर सुरक्षित रहेंगे, वहीं यहां आने वाले पर्यटकों का कोरोना वायरस से बचाव भी होगा।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने फतेहपुरसीकरी में स्मारकों की दीवार के आगे लकड़ी की रेलिंग लगा दी है, ताकि पर्यटक दीवारों को स्पर्श न कर सकें।

उल्लेखनीय है कि पंचमहल परिसर में दीवान-ए-खास के बेहतरीन नक्काशीदार खंभों को पर्यटक छूने के साथ ही उससे लगकर फोटो खिंचवाते हैं। इसी तरह का आलम अनूप तालाब, टर्की सुल्ताना महल और दीवान-ए-खास में देखने को मिलता है। इसी वजह से एएसआई ने यहां चारों तरफ लकड़ी की रेलिंग लगवा दी है जिस पर करीब 16 लाख रुपये खर्च किये गये हैं।

इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद् बसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि यहां कई ऐसे भी पर्यटक आते हैं जो खुरचकर स्मारकों को नुकसान पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि अब रेलिंग होने से वे दीवार से दूर रहेंगे और बगैर नुकसान पहुंचाये स्मारक का दीदार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि स्मारक को स्पर्श करने से अन्य पर्यटक भी कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बचे रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now tourists will not be able to touch the monuments of Fatehpur Sikri, ASI put up railing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे