खुशखबरी! अब दिल्ली से मेरठ मिनटों में पहुंचेंगे यात्री, 'नमो भारत रेल' आज से शुरू; जानें किराया

By अंजली चौहान | Updated: January 5, 2025 07:53 IST2025-01-05T07:52:53+5:302025-01-05T07:53:37+5:30

Namo Bharat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 जनवरी को दिल्ली-मेरठ नई नमो भारत रेलगाड़ी का उद्घाटन करेंगे,

Now passengers will reach Meerut from Delhi in minutes Namo Bharat Rail starts from today Know fare | खुशखबरी! अब दिल्ली से मेरठ मिनटों में पहुंचेंगे यात्री, 'नमो भारत रेल' आज से शुरू; जानें किराया

खुशखबरी! अब दिल्ली से मेरठ मिनटों में पहुंचेंगे यात्री, 'नमो भारत रेल' आज से शुरू; जानें किराया

Namo Bharat: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि अब मेरठ की दूरी घंटों में नहीं मिनटों में पूरी की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच 13 किलोमीटर लंबे मार्ग का उद्घाटन करेंगे, जो गाजियाबाद के रास्ते राजधानी और मेरठ के बीच की यात्रा को चिह्नित करेगा, जिसमें केवल 40 मिनट लगेंगे। आधिकारिक बयान में कहा गया है, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी को दोपहर करीब 12:15 बजे दिल्ली में ₹12,200 करोड़ से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।"

यह नया शुभारंभ राजधानी दिल्ली में पहली नमो भारत कनेक्टिविटी को भी चिह्नित करेगा।

पीएमओ की विज्ञप्ति में कहा गया है, "इससे दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा काफी आसान हो जाएगी और लाखों लोगों को बेजोड़ सुरक्षा और विश्वसनीयता के साथ-साथ हाई-स्पीड और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा।" साहिबाबाद पहला स्टेशन है, और मेरठ दिल्ली-मेरठ रैपिड रूट पर आखिरी स्टेशन है। मेरठ मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 42 किलोमीटर के रूट पर वर्तमान में नौ परिचालन स्टेशन हैं। इसके जुड़ने से इसकी पहुंच 55 किलोमीटर और दो और स्टेशन तक बढ़ जाएगी।

नमो भारत की आधिकारिक वेबसाइट के नक्शे के अनुसार, ट्रेन लाइन को जंगपुरा से सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार होते हुए साहिबाबाद तक बढ़ाया जाएगा। दूसरी तरफ, इसे शताब्दी नगर, बेगमपुल और मोदीपुरम होते हुए मेरठ साउथ से मोदीपुरम डिपो तक विस्तारित करने की योजना है।

कितना होगा किराया?

न्यू अशोक नगर स्टेशन से मेरठ साउथ तक का मार्ग किराया मानक कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 255 रुपये है।

रविवार को शाम 5 बजे से यात्री परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेनें 15 मिनट के अंतराल पर जनता के लिए उपलब्ध होंगी।

नमो भारत ट्रेनों में महिलाओं, बुजुर्गों और विकलांग यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें होंगी।

नई नमो भारत ट्रेनों में महिलाओं के लिए एक समर्पित कोच भी होगा।

निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था होगी।

शौचालय होंगे। 

रैंप होंगे। 

दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए स्पर्शनीय पथ। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध होंगे।

Web Title: Now passengers will reach Meerut from Delhi in minutes Namo Bharat Rail starts from today Know fare

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे