'अब यूपी में गुंडों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता', योगी सरकार की तारीफ में बोले अमित शाह

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 15, 2025 17:46 IST2025-06-15T17:46:27+5:302025-06-15T17:46:45+5:30

इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी की खूब तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी का शासन परिवर्तनकारी युग लेकर आया.

'Now goons do not get VIP treatment in UP', said Amit Shah in praise of Yogi government | 'अब यूपी में गुंडों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता', योगी सरकार की तारीफ में बोले अमित शाह

'अब यूपी में गुंडों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता', योगी सरकार की तारीफ में बोले अमित शाह

लखनऊ: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ में थे. वह यहां वृंदावन क्षेत्र में स्थित डिफेंस एक्स्पो ग्राउंड में 60,244 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में आए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. बीते आठ वर्षों में यह पहला अवसर था जब सीएम योगी के साथ उन्होंने किसी कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. 

इस आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी की खूब तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी का शासन परिवर्तनकारी युग लेकर आया. आज यूपी में गुंडों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता,बल्कि कानून के तहत उन पर कठोर कार्रवाई की जाती है. यह दावा करते हुए उन्होने यह भी कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी पुलिस ने न केवल भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और योग्यता आधारित बनाया, बल्कि हर जाति, जिले और तहसील के युवाओं को अवसर प्रदान कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अमित शाह ने 60,244 पुलिसकर्मियों की  भर्ती ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इन नियुक्तियों में न खर्च, न पर्ची, न सिफारिश और न ही जाति के आधार पर कोई भेदभाव हुआ, बल्कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और योग्यता के आधार पर संपन्न हुई है.  

यूपी पुलिस देश का सबसे बड़ा पुलिस बल

नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए आयोजित समारोह में सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ योगी सरकार के सभी मंत्री मौजूद थे. इन सभी की मौजूदगी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खूल का अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है. आज 60,244 युवा इसके अभिन्न अंग बन रहे हैं. 

इस दिन को अमित शाह ने नवनियुक्त कार्मिकों के जीवन का सबसे शुभ दिन बताया और कहा कि यह गौरव का क्षण है. आज जो 60,244 युवा पुलिस बल में शामिल हो रहे हैं, उनमें 12 हजार से अधिक बेटियां भी हैं, जिनके चेहरों पर खुशी देखकर उन्हें अपार सुकून मिला. महिलाओं के लिए आरक्षित पदों का शत-प्रतिशत लाभ उत्तर प्रदेश में सुनिश्चित किया गया है, जो योगी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. अपने संबोधन में अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद आए बदलावों का भी जिक्र किया. 

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती रही थी, लेकिन 2017 में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद यूपी पुलिस ने नई बुलंदियों को छूना शुरू किया. सीएम योगी की देखरेख में यूपी में एक परिवर्तनकारी युग की शुरुआत हुई है. औद्योगिक विकास, शिक्षा, कानून व्यवस्था, बुनियादी ढांचा, बिजली और नल से जल जैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया गया है. यूपी अब दंगों का गढ़ नहीं रहा, बल्कि दंगामुक्त हो चुका है, और गुंडों का फरमान अब नहीं चलता. यह दावा करते हुए अमित शाह ने नवनियुक्त कार्मिकों से इस परंपरा को और मजबूत करने का आह्वान किया. 

पारदर्शिता के साथ भर्ती पूरी हुई

इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने संबोधन में यह कहा कि वर्दीधारी ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाएंगे, जीवन में उतना ही कम खून बहेगा. पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक विश्वास का प्रतीक बन रहा है. उन्होने यह भी कहा कि यूपी पुलिस में 60,244 पुलिसकर्मियों की भर्ती एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष के कार्यकाल ने नए भारत के रूप में प्रत्येक भारतीय के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है. 

सीएम योगी ने इस अवसर पर महाकुंभ में पुलिस की भूमिका जिक्र कर यह कहा कि महाकुंभ में पुलिस बल का कार्य एक मिसाल थी. महाकुंभ में  आने वाले हर इंसान ने पुलिस के व्यवहार की प्रशंसा की. पुलिस बल में हुई भर्ती को लेकर सीएम योगी ने दावा किया कि पहले पैसा दिए बिना किसी की चयन नहीं हो सकता था, लेकिन, आज आरक्षण की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पारदर्शिता के साथ भर्ती की. हमने आठ साल में दो लाख से ज्यादा भर्ती की. यूपी में अब ट्रेनिंग क्षमता की सुविधा को 60 हजार से अधिक कर दिया है, सभी युवा प्रदेश में ट्रेनिंग कर सकते हैं. 

Web Title: 'Now goons do not get VIP treatment in UP', said Amit Shah in praise of Yogi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे