अब हवाई यात्री उड़ान के दौरान भी कर पाएंगे मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल, प्रस्ताव मंजूर

By भाषा | Updated: May 1, 2018 17:46 IST2018-05-01T17:46:58+5:302018-05-01T17:46:58+5:30

इस कदम से हवाई यात्रियों द्वारा उड़ान के दौरान मोबाइल फोन से काल करने या इंटरनेट का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है। 

Now Air passenger use mobile phones and Internet during the flight, proposal approved | अब हवाई यात्री उड़ान के दौरान भी कर पाएंगे मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल, प्रस्ताव मंजूर

अब हवाई यात्री उड़ान के दौरान भी कर पाएंगे मोबाइल फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल, प्रस्ताव मंजूर

नई दिल्ली, 1 मई: दूरसंचार आयोग ने देश में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों में मोबाइल फोन काल व इंटरनेट सेवाओं की अनुमति के प्रस्ताव को मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी। दूरसंचार आयोग, दूरसंचार विभाग का फैसले करने वाला शीर्ष निकाय है। उसके इस कदम से हवाई यात्रियों द्वारा उड़ान के दौरान मोबाइल फोन से काल करने या इंटरनेट का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त होने की उम्मीद है। 

दूरसंचार सचिव अरूणा सुंदरराजन ने संवाददाताओं को बताया कि दूरसंचार संबंधी शिकायतों से निपटने के लिए दूरसंचार लोकपाल का पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। प्रस्तावित लोकपाल दूरसंचार नियामक ट्राई के अधीन आएगा और इसके लिए ट्राई कानून में संशोधन करना होगा। 

उल्लेखनीय है कि दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्येक तिमाही कम से कम एक करोड़ शिकायतें प्राप्त होतीं हैं।

Web Title: Now Air passenger use mobile phones and Internet during the flight, proposal approved

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे