कुपवाड़ा में हिज्बुल मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया

By भाषा | Published: July 7, 2021 10:02 PM2021-07-07T22:02:39+5:302021-07-07T22:02:39+5:30

Notorious Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter with security forces in Kupwara | कुपवाड़ा में हिज्बुल मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया

कुपवाड़ा में हिज्बुल मुजाहिदीन का कुख्यात आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया

श्रीनगर, सात जुलाई जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक शीर्ष कमांडर मारा गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम को कुपवाड़ा जिले के गांदर्स इलाके के वातेन में वाहनों की नियमित जांच के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन समूह का कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद पकड़ा गया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसकी निजी तलाशी के दौरान उसके पास से एक ग्रेनेड बरामद किया गया। तदनुसार, उसे पूछताछ के लिए तुरंत निकटतम पुलिस चौकी ले जाया गया। पूछताछ के दौरान, उसने अपना नाम मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ ​​उबैद बताया, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक सक्रिय आतंकवादी कमांडर था।’’

उन्होंने कहा कि हलवाई के खुलासे पर सुरक्षा बलों ने कई घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किये।

उन्होंने बताया, ‘‘ग्राम क्षेत्र पाजीपोरा रेनान क्रालगुंड, हंदवारा में, जब घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था, तो उक्त आतंकवादी ने उस स्थान को इंगित करने की कोशिश की, जहां उसने अपने हथियार और गोला-बारूद रखे थे। उक्त ठिकाने पर पहुंचने पर, उक्त आतंकवादी ने अपना छिपाया हुआ एके-47 राइफल उठाया और संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण मुठभेड़ शुरू हो गई। आगामी गोलाबारी में उक्त आतंकवादी मारा गया।’’

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल पर स्थित ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद, एक एके-47 राइफल, चार मैगजीन, पावर बैंक, कंबल और दवाएं आदि बरामद की गई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उक्त आतंकवादी श्रेणीबद्ध ए प्लस प्लस आतंकवादी था और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्बुल का ग्रुप कमांडर था। वह 2012 से सक्रिय था और उत्तरी कश्मीर में कई हत्याओं में शामिल था। उसका पुलिस पर हमलों सहित एक लंबा आतंकी अपराध इतिहास था। वह विभिन्न आतंकवादी अपराधों में शामिल समूह का हिस्सा था और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे।’’

उन्होंने कहा कि मारा गया आतंकवादी संचार के आधुनिक साधनों से अच्छी तरह परिचित था जिसके द्वारा वह अन्य आतंकवादियों के साथ संवाद करता था और जमीन पर विभिन्न आतंकवादी गतिविधियों की योजना बना कर उन्हें अंजाम देता था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन जुटाने के अलावा युवाओं को आतंकवादी संगठन में भर्ती करने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notorious Hizbul Mujahideen terrorist killed in encounter with security forces in Kupwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे