किन्नरों के खिलाफ भेदभाव का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर केंद्र सरकार, अन्य को नोटिस जारी

By भाषा | Published: April 12, 2021 07:45 PM2021-04-12T19:45:08+5:302021-04-12T19:45:08+5:30

Notice issued to central government, others on a petition raising the issue of discrimination against eunuchs | किन्नरों के खिलाफ भेदभाव का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर केंद्र सरकार, अन्य को नोटिस जारी

किन्नरों के खिलाफ भेदभाव का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर केंद्र सरकार, अन्य को नोटिस जारी

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल उच्चतम न्यायालय ने किन्नरों के लिए कल्याणकारी बोर्ड के गठन का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका को लेकर केंद्र एवं अन्य को नोटिस जारी कर जवाब- तलब किया।

याचिका में पुलिस द्वारा किन्नरों के कथित शोषण वाली रपटों की तेजी से जांच करने के वास्ते एक समिति गठित करने का भी आग्रह किया गया।

मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने मुंबई की एक संस्था की ओर से दायर याचिका की सुनवाई पर सहमति जताई।

याचिका में कहा गया कि किन्नरों के साथ भी अन्य लोगों की तरह सम्मान एवं गरिमा के साथ व्यवहार किया जाना चाहिए। साथ ही दावा किया गया कि उनके साथ सदियों से भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया गया और उन्हें सामाजिक एवं सांस्कृतिक भागीदारी से वंचित रखा गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की वकील सी आर जया सुकिन ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है और किन्नरों के सामाजिक कल्याण के मुद्दों को सुलझाने के लिए कल्याणकारी बोर्ड की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice issued to central government, others on a petition raising the issue of discrimination against eunuchs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे