Coronavirus :सिक्किम में अबतक तक कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं

By भाषा | Published: April 3, 2020 08:49 PM2020-04-03T20:49:17+5:302020-04-03T20:49:17+5:30

महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवा) पीटी भूटिया ने बताया कि प्रशासन ने 35 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे थे लेकिन किसी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया, ‘‘ अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।’’

Not single case Corona virus so far in Sikkim | Coronavirus :सिक्किम में अबतक तक कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं

राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। (file photo)

Highlightsराज्य में कोरोना वायरस संक्रमण जैसे लक्षणों के कारण आठ लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।राज्य में 1,122 लोगों को उनके घर में ही पृथक-वास में रखा गया है जबकि 107 लोगों को सरकारी पृथक केंद्रों में रखा गया है। 

गंगटोकः सिक्किम के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवा) पीटी भूटिया ने बताया कि प्रशासन ने 35 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे थे लेकिन किसी के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। उन्होंने बताया, ‘‘ अब तक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।’’

भूटिया ने कहा कि हालांकि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण जैसे लक्षणों के कारण आठ लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1,122 लोगों को उनके घर में ही पृथक-वास में रखा गया है जबकि 107 लोगों को सरकारी पृथक केंद्रों में रखा गया है। 

Web Title: Not single case Corona virus so far in Sikkim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे