लाइव न्यूज़ :

मुसलमानों की वजह से नहीं, सेकुलर हिन्दुओं के कारण धर्मनिरपेक्ष है हिंदुस्तान- गौहर रज़ा

By भाषा | Updated: April 15, 2018 13:18 IST

उन्होंने जोर देकर कहा,  'महात्मा गांधी ने हमें अहिंसा का रास्ता दिखाया है। मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष हिन्दुओं के साथ मिलकर अहिंसक तरीके से विरोध करना चाहिए।

Open in App

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: देश में हाल ही में राम नवमी और हनुमान जयंती के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा की पृष्ठभूमि में जाने-माने शायर और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.गौहर रज़ा का कहना है कि हिन्दुस्तान मुसलमानों की वजह से नहीं बल्कि हिन्दुओं की वजह से धर्मनिरपेक्ष मुल्क है और देश को बचाने के लिए अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए अल्पसंख्यकों को उनका साथ देना चाहिए।यहां डीपीएस में आयोजित जश्न-ए-बहार मुशायरे से इतर शायर, वैज्ञानिक और सामाजिक कार्याकर्ता डॉ.गौहर रज़ा ने ‘भाषा’ से कहा, 'इस देश में मुसलमान और दलित बड़ी ताकत हैं। दलित तो और भी बड़ी ताकत हैं। दोनों मिलकर देश को बदलने में अहम किरदार अदा कर सकते हैं।'  रज़ा ने कहा, 'हिन्दुस्तान मुसलमानों की वजह से धर्मनिरपेक्ष नहीं है। यह देश यहां के धर्मनिरपेक्ष हिन्दुओं की वजह से धर्मनिरपेक्ष है।'हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती पर सांप्रदायिक हिंसा और मुस्लिम मौहल्लों से जुलूस निकाले जाने की पृष्ठभूमि में शायर ने कहा, 'सवाल राजनीतिक संस्कृति का है और भाजपा इसे बदलने में लगी हुई है। मैं नहीं समझता कि हिंदूवादी ताकतें मुसलमानों या ईसाइयों से नफरत करती हैं लेकिन यह इनकी राजनीति है। जब धार्मिक नारे लगाए जाते हैं तो यह मजहबी नहीं सियासी हरकत है। इससे लड़ने की कोशिश भी सियासी होनी चाहिए। अगर इसे मजहबी रंग दिया गया तो इससे लड़ना मुमकिन नहीं है।'उन्होंने कहा, 'मुसलमान अकेले न खुद को बचा सकता है और न देश को बचा सकता है। उसे इन धर्मनिरपेक्ष हिन्दुओं का साथ देना चाहिए और इनके साथ मिलकर लड़ना चाहिए।' मुसलमानों को कथित तौर पर उकसाने की घटनाओं पर रज़ा ने कहा, 'मुसलमानों ने अब तक खुद पर काबू रखा है जो उम्मीद पैदा करता है।'उन्होंने जोर देकर कहा,  'महात्मा गांधी ने हमें अहिंसा का रास्ता दिखाया है। मुसलमानों को धर्मनिरपेक्ष हिन्दुओं के साथ मिलकर अहिंसक तरीके से विरोध करना चाहिए। हो सकता है कि शुरू में दुश्वारियां आएं लेकिन आखिरकार जिस तरह से देश को आजादी मिली थी उसी तरह के नतीजे आएंगे।' देश के मौजूदा हालात पर रज़ा ने कहा, 'हमने देखा है गहरी दरारें देर तक ( राजनीतिक ) लाभ देती हैं। नफरत कभी एक कौम तक सीमित नहीं रहती। जब नफरत के पंख फैलने शुरू होते हैं तो यह पूरे समाज को अपनी जद में लेती है। हमने यह अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अन्य मुल्कों में देखा है। हमारी संस्थाओं का जिस तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है उसके नतीजे बहुत भयावह होंगे।'

टॅग्स :सांप्रदायिक तनाव
Open in App

संबंधित खबरें

उत्तराखंडउत्तराखंड: पुरोला सांप्रदायिक तनाव मामले में 'महापंचायत' के खिलाफ सुनवाई नहीं करेगी सुप्रीम कोर्ट, प्रशासन ने लागू की धारा 144

भारतउत्तराखंड: हल्द्वानी में सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने 700 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

भारतगिरिराज सिंह ने बिहार में हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए

भारतबिहार के विभिन्न जिले में आज भी नही सुधरे हालात, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद लिया संज्ञान

भारतबिहार: सांप्रदायिक तनाव के बीच बिहारशरीफ में ताजा हिंसा में एक शख्स की मौत, पुलिस ने 50 से ज्यादा को किया गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि