उत्तराखंड: हल्द्वानी में सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने 700 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

By भाषा | Published: April 6, 2023 08:21 AM2023-04-06T08:21:55+5:302023-04-06T08:29:08+5:30

हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में सोमवार की शाम को दो समुदायों के बीच तनाव भड़का जिसको लेकर पुलिस ने ये कार्रवाई की।

Uttarakhand FIR lodged against over 700 people after communal tension in Haldwani | उत्तराखंड: हल्द्वानी में सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने 700 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

उत्तराखंड: हल्द्वानी में सांप्रदायिक तनाव के बाद पुलिस ने 700 से अधिक लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR

Highlightsहल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में सोमवार की शाम को दो समुदायों के बीच तनाव तब भड़क गया।पुलिस ने 700-800 लोगों के खिलाफ बलवा तथा हिंसा में शामिल होने के लिए समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी स्थित एक सार्वजनिक स्थान पर नमाजियों के 'वुजू' करने को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष के बाद 700 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। हल्द्वानी के भोटियापड़ाव क्षेत्र में सोमवार की शाम को दो समुदायों के बीच तनाव तब भड़का जब एक समुदाय के कुछ लोगों ने आवास विकास कालोनी में चल रही मुस्लिम धार्मिक गतिविधियों पर आपत्ति जताई।

एक अधिकारी के मुताबिक, नमाज अधिवक्ता जफर सिद्दीकी के घर पर पढ़ी जा रही थी लेकिन नमाज पढ़ने से पहले 'वुजू' के लिए नमाजियों द्वारा समीप ही स्थित एक सार्वजनिक भूखंड का इस्तेमाल किया जा रहा था और इसी को लेकर कुछ लोगों ने ऐतराज जताया। नमाज पढ़ने से पहले हाथ-पैर तथा मुंह धोया जाता है जिसे वुजू कहा जाता है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि एक समुदाय के कुछ सदस्यों के क्षेत्र में एकत्रित होने तथा उनके द्वारा इमाम शाहिद हुसैन को थप्पड़ मारे जाने से तनाव और बढ गया। हुसैन ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद, सिद्दीकी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भोटियापड़ाव पुलिस थाने के थानाध्यक्ष हरेंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और पाया कि सिद्दीकी का मकान अवैध निर्माण है जिसके बाद उन्होंने उसे सील कर दिया। उन्होंने बताया कि संघर्षरत दोनों गुटों को पुलिस थाने लाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया, हमने 700-800 लोगों के खिलाफ बलवा तथा हिंसा में शामिल होने के लिए समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले, एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी थी कि उक्त खाली भूखंड का उपयोग अनधिकृत धार्मिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा है जिससे सार्वजनिक जगह पर अशांति उत्पन्न हो रही है। 

Web Title: Uttarakhand FIR lodged against over 700 people after communal tension in Haldwani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे