गौतम बुद्ध नगर में नहीं आया कोविड-19 का एक भी मामला
By भाषा | Updated: August 2, 2021 23:35 IST2021-08-02T23:35:30+5:302021-08-02T23:35:30+5:30

गौतम बुद्ध नगर में नहीं आया कोविड-19 का एक भी मामला
नोएडा, (उप्र) दो अगस्त जनपद गौतम बुद्ध नगर में सोमवार शाम तक कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया जबकि दो मरीज स्वस्थ हुए।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 63,211 हो गई है जिनमें से 33 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि अब तक 62,712 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 466 मरीजों की मौत हुई है। पिछले माह 16 जुलाई को भी एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला था। प्रतिदिन करीब 4000 जांच की जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।