पोर्ट ब्लेयर, तीन अप्रैल अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में शनिवार को कोविड-19 का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी और बताया कि यहां एक और व्यक्ति इस बीमारी से स्वस्थ हुआ है।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल 5,084 मामले सामने आए थे जिनमें से 41 अब भी संक्रमित हैं जबकि 4,981 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और अब तक 62 लोगों की इसके चलते जान जा चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 3.21 लाख नमूनों की कोविड जांच कराई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।