नार्वे ने कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को कोविड-रोधी टीके की तीसरी खुराक देने की पेशकश की
By भाषा | Updated: August 30, 2021 20:50 IST2021-08-30T20:50:45+5:302021-08-30T20:50:45+5:30

नार्वे ने कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को कोविड-रोधी टीके की तीसरी खुराक देने की पेशकश की
कोपनहेगन (डेनमार्क), 30 अगस्त (एपी) नार्वे ने पड़ोसी डेनमार्क का अनुसरण करते हुए कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को कोविड-रोधी टीके की तीसरी खुराक देने की पेशकश की है। सरकार ने सोमवार को कहा कि ऐसे लोगों के कोविड-19 की चपेट में आने पर गंभीर रूप से बीमार पड़ने का जोखिम अधिक है और स्वस्थ व्यक्ति की तुलना में टीका इन पर अपेक्षाकृत कम प्रभावी होता है। सरकार का अनुमान है कि कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले ऐसे लोगों की संख्या 2,00,000 तक हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।