उत्तर रेलवे ने 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में की कटौती, ₹50 से ₹10 की गई कीमत

By अनिल शर्मा | Published: November 4, 2022 07:18 AM2022-11-04T07:18:21+5:302022-11-04T07:40:02+5:30

दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दी थी।

Northern Railway cuts platform ticket rates at 14 stations, from Rs 50 to Rs 10 |  उत्तर रेलवे ने 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में की कटौती, ₹50 से ₹10 की गई कीमत

 उत्तर रेलवे ने 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में की कटौती, ₹50 से ₹10 की गई कीमत

Highlightsउत्तर रेलवे के 14 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में कटौती की गई है।दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थी। दक्षिम और पश्चिम के भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में वृद्धि की गई है।

लखनऊः  उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में कटौती कर दी है। 'कुल 14 रेलवे स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपए कर दी गई हैं। गौरतलब है कि दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई थी। वरिष्ठ डीसीएम (उत्तर रेलवे) रेखा शर्मा ने बताया कि अब पुरानी कीमतें फिर से बहाल कर दी गई हैं। 

इन 14 स्टेशनों में कीमतें घटाई गईं

लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट सस्ते हुए हैं। 

भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए दक्षिण और पश्चिम रेलवे ने भी कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत में वृद्धि की थी। दक्षिण रेलवे ने चेन्नई और उपनगरों के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए कर दी थी। बढ़ी हुई टिकट की कीमत 31 जनवरी, 2023 तक प्रभावी रहेगी।

दक्षिण पश्चिम के इन स्टेशनों पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में हुई वृद्धि

 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एग्मोर, तांबरम और काटपाडी स्टेशन, चेंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लुर और अवादी जैसे स्टेशनों के लिए भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों में वृद्धि की गई थी।

प्लेटफॉर्म टिकट की दरों में वृद्धि को लेकर पिछले दिनों कांग्रेस ने सरकार को घेरा था। कांग्रेस ने कहा था कि उसके शासनकाल में जिस प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत तीन रुपए थी उसे आप रेलवे ने बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। 

 

Web Title: Northern Railway cuts platform ticket rates at 14 stations, from Rs 50 to Rs 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे