महाराष्ट्र में नूरा-कुश्तीः भगवा दल की सहयोगी रही शिवसेना राज्यसभा में विपक्ष की सीट पर

By भाषा | Updated: November 18, 2019 16:30 IST2019-11-18T16:26:40+5:302019-11-18T16:30:20+5:30

शिवसेना के सदस्य संजय राउत विपक्षी सदस्यों की सीट पर बैठे नजर आए। लंबे समय तक भगवा दल की सहयोगी रही शिवसेना की भाजपा के साथ बिगड़े रिश्तों को लेकर तल्खी भी जाहिर हुई।

Noora-Kashmiri in Maharashtra: Shiv Sena ally of saffron party in opposition's seat in Rajya Sabha | महाराष्ट्र में नूरा-कुश्तीः भगवा दल की सहयोगी रही शिवसेना राज्यसभा में विपक्ष की सीट पर

शिवसेना के सदस्य संजय राउत विपक्षी सदस्यों की सीट पर बैठे नजर आए।

Highlightsउच्च सदन में अब तक सत्ता पक्ष में बैठने वाली शिवसेना के लिए आज बैठक व्यवस्था अलग थी।संजय राउत ने कहा ‘‘जेटली संघर्ष का दूसरा नाम थे और हमने उनके हर संघर्ष में साथ दिया था।’’

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से किनारा कर चुकी शिवसेना के सदस्य सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष की सीटों पर बैठे नजर आए। संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार को शुरुआत हुई।

उच्च सदन में अब तक सत्ता पक्ष में बैठने वाली शिवसेना के लिए आज बैठक व्यवस्था अलग थी। शिवसेना के सदस्य संजय राउत विपक्षी सदस्यों की सीट पर बैठे नजर आए। लंबे समय तक भगवा दल की सहयोगी रही शिवसेना की भाजपा के साथ बिगड़े रिश्तों को लेकर तल्खी भी जाहिर हुई।

उच्च सदन में जब पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सदन के पूर्व नेता दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी जा रही थी तब शिवसेना के संजय राउत ने कहा ‘‘जेटली संघर्ष का दूसरा नाम थे और हमने उनके हर संघर्ष में साथ दिया था।’’ उन्होंने कहा ‘‘जेटली के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध थे। हमने उनसे सीखा कि रिश्ते कैसे निभाए जाते हैं।’’ 

Web Title: Noora-Kashmiri in Maharashtra: Shiv Sena ally of saffron party in opposition's seat in Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे