रसोई गैस सिलेंडर हुआ 100 रुपये सस्ता, आज से ही उठाएं फायदा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 1, 2019 07:42 AM2019-07-01T07:42:20+5:302019-07-01T07:42:20+5:30

बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की घटी हुई कीमत का फायदा उठाने के लिए उपभोक्ताओं को पहले पूरा भुगतान करना होगा उसके बाद सब्सिडी की राशि उनके खाते में डाल दी जाएगी...

Non-subsidised LPG price to be cheaper by Rs 100 per cylinder from July 1 | रसोई गैस सिलेंडर हुआ 100 रुपये सस्ता, आज से ही उठाएं फायदा

प्रतीकात्मक फोटो

बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया है. एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा. तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है. बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के साथ ही सब्सिडीयुक्त घरेलू सिलेंडर के लिए भी रिफिल लेते समय 100.50 रुपये कम देने होंगे.

सब्सिडीयुक्त सिलेंडर के घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से रिफिल प्राप्त होने पर 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है.

क्या है व्यवस्था
नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी. सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है. उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है. उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं.

एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में आई ताजा गिरावट के बाद उपभोक्ता को 142.65 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी राशि मिलने पर जुलाई 2019 में सिलेंडर की प्रभावी दर 494.35 रुपये बैठेगी.

Web Title: Non-subsidised LPG price to be cheaper by Rs 100 per cylinder from July 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे