नोएडा : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2021 14:57 IST2021-03-11T14:57:55+5:302021-03-11T14:57:55+5:30

Noida: Two people killed in a road accident | नोएडा : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

नोएडा : सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च गौतमबुद्ध नगर जिले में बृहस्पतिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के बाजितपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोहम्मद सलीम (21) को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल सलीम को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के ओमीक्रॉन-3 क्षेत्र के पास बीती रात को हुए सड़क हादसे में उज्जवल दास (33) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि उज्जवल की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Two people killed in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे