नोएडा : रेलवे पटरी पर काम करते समय दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आए
By भाषा | Updated: February 16, 2021 16:08 IST2021-02-16T16:08:09+5:302021-02-16T16:08:09+5:30

नोएडा : रेलवे पटरी पर काम करते समय दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आए
नोएडा, 16 फरवरी थाना दादरी क्षेत्र के बोड़ाकी गांव के पास मंगलवार सुबह रेलवे पटरी पर काम करते समय दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
वहीं, थाना दादरी क्षेत्र में एक अन्य जगह पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया, ‘‘बोड़ाकी गांव के पास मंगलवार सुबह रेलवे पटरी पर कुछ मजदूर मरम्मत का काम कर रहे थे। इसी बीच दिल्ली से हावड़ा की तरफ जा रही एक ट्रेन वहां से गुजरी। मजदूरों ने भागने का प्रयास किया लेकिन दो मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए।’’
थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक नामक एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजय नामक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘थाना दादरी क्षेत्र में एक अन्य जगह पर सोमवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में व्यक्ति की मौत हो गई।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।