नोएडा: छठी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

By भाषा | Updated: September 10, 2021 00:58 IST2021-09-10T00:58:34+5:302021-09-10T00:58:34+5:30

Noida: Student dies after falling from 6th floor | नोएडा: छठी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

नोएडा: छठी मंजिल से गिरकर छात्र की मौत

नोएडा (उप्र), नौ सितंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर-75 की एक सोसाइटी में रहने वाला 16 वर्षीय छात्र बृहस्पतिवार शाम को अपनी सोसाइटी की छठी मंजिल से नीचे गिर गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-49 क्षेत्र की गोल्ड एवेन्यू फर्स्ट सोसाइटी मे रहने वाले अरुण अग्रवाल का 16 वर्षीय बेटा मृदुल अग्रवाल बृहस्पतिवार शाम को अपने फ्लैट की बालकनी में बनी रेलिंग पर लटक रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ जाने से वह बालकनी से नीचे गिर गया।

प्रवक्ता ने बताया कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक नोएडा के सेक्टर-39 स्थित रेयान स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Student dies after falling from 6th floor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे