नोएडा : सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: March 11, 2021 15:07 IST2021-03-11T15:07:31+5:302021-03-11T15:07:31+5:30

Noida: Solar panel manufacturing company caught fire, no casualties | नोएडा : सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा : सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 11 मार्च गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली एक कंपनी में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

जिले के मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के डी-74 सेक्टर-7 में स्थित सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में आग लगने की सूचना आज सुबह करीब साज बजे मिली।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही छह दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना में लाखों रुपये का माल जलने का अनुमान है।

पुलिस आग लगने के कारण का पता लगा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Solar panel manufacturing company caught fire, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे