लाइव न्यूज़ :

नोएडा की सब्जी मंडी में देर रात जुटी हजारों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, प्रशासन ने कहा- हम अब 100 से 150 पास ही करेंगे जारी

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 8, 2020 08:16 IST

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। हालांकि तीसरे चरण के लॉकडाउन में काफी हद तक छूट दी गई है। लेकिन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने को कहा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देसोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर नोएडा सेक्टर 88 की मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी संतोष ने कहा,  'हम कल से 100 से 150 पास ही जारी करेंगे।' दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में इसी तरह की भीड़ के बाद कई लोगों को कोरोना संक्रमित भी पाया गया था।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में एक सब्जी मंडी में हजारों की भीड़ देखी गई। नोएडा सेक्टर 88 की सब्जी मार्केट में गुरुवार-शुक्रवार (8 मई) की देर रात लोगों ने भीड़ इकट्ठा कर दी। सोशल डिस्टेंसिंग की वहां धज्जियां उड़ाई गईं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आधे से ज्यादा लोगों ने मास्क नहीं पहना था और किसी ने एक-दूसरे से दूरी बनाकर नहीं रखी थी।  देश में लॉकडाउन के बावजूद हर दिन इस तरह की तस्वीरें कई इलाकों में देखने को मिल रही है। दिल्ली में भी लॉकडाउन के बावजूद आज (8 मई) सुबह गाजीपुर मंडी में बड़ी संख्या में लोग जाते दिखे। दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में इसी तरह की भीड़ के बाद कई लोगों को कोरोना संक्रमित भी पाया गया था।

नोएडा में सब्जी खरीदने वालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में खरीदार आ गए थे। सामने आई तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सैकड़ों की संख्या में सब्जी और फल के विक्रेता अपने ठेले के साथ मौजूद हैं और उनके आसपास भीड़ जमा है।

सोशल डिस्टेंसिंग के सवाल पर नोएडा सेक्टर 88 की मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी संतोष ने कहा,  'हम कल से 100 से 150 पास ही जारी करेंगे। अब से सिर्फ पास धारक रेहड़ी वालों को ही मार्केट में आने दिया जाएगा।' 

संतोष ने यह भी कहा, 'हमने एक हद तक भीड़ को कंट्रोल किया। लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने के कारण ही कुछ और काम करने वाले मजदूर भी मंडियों में ही काम करने आने लगे हैं। इसी वजह से ऐसी स्थिति देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि हमने मार्केट में करीब 5 हजार से ब हजार मास्क और ग्ल्वस भी बांटे हैं।'

भारत में कोरोना वायरस की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने सुबह के अपडेट में कहा कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है, जबकि कुल मामलों की संख्या 52,952 हो गई है। बुधवार सुबह से 89 मौतें हुई हैं और 3,561 मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे मरीजों की संख्या 35,902 है जिनका अभी इलाज चल रहा है जबकि 15,266 लोग ठीक हो गए हैं और एक मरीज बाहर चला गया है। 

हालांकि विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा रात 11.30 बजे तक उपलब्ध कराये गए आंकड़ों का संकलन करके पीटीआई द्वारा तैयार की गई तालिका के अनुसार कुल मामले बढ़कर 56,391 हो गए हैं। वहीं ठीक हुए मरीजों की संख्या करीब 16,000 है। साथ ही कम से कम 1,811 लोगों की मौत हुई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसउत्तर प्रदेश में कोरोनानॉएडाउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण