नोएडा : प्लाज्मा की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 14, 2021 23:03 IST2021-05-14T23:03:33+5:302021-05-14T23:03:33+5:30

Noida: One person arrested for black marketing of plasma | नोएडा : प्लाज्मा की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा : प्लाज्मा की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 14 मई गौतमबुद्ध नगर जिला पुलिस ने बिसरख थाना क्षेत्र से प्लाज्मा की कालाबाजारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक यूनिट प्लाज्मा, दो मोबाइल फोन तथा 2,000 रुपए नकद बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को बताया कि थाना बिसरख पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित एक निजी अस्पताल के सामने से दिल्ली के बुराड़ी निवासी साहिल को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि शाहिल के पास से पुलिस ने एक यूनिट प्लाज्मा ए+ , दो मोबाइल फोन, तथा 2000 रुपए नकद बरामद किया है।

अग्रवाल ने बताया कि आरोपी बुराड़ी स्थित एक पैथोलॉजिकल लैब में टेक्निशियन के रूप मे काम करता है और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क कर उन्हें 35 से 40 हजार रुपए में प्लाज्मा बेचता है।

पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: One person arrested for black marketing of plasma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे