नोएडा (उप्र), नौ फरवरी गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-5 में स्थित एक कपड़ा कंपनी में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 5 के ए-ब्लॉक स्थित एक्सपोर्ट गारमेंट की कंपनी में मंगलवार की देर शाम को भयंकर आग लग गई।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, जिस समय कंपनी में आग लगी थी, उस समय वहां पर काफी लोग काम कर रहे थे। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें सकुशल बाहर निकाला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।