नोएडा: मेट्रो विस्तार के लिए डीएमआरसी से अनुबंध किया गया

By भाषा | Updated: December 5, 2020 00:44 IST2020-12-05T00:44:39+5:302020-12-05T00:44:39+5:30

Noida: DMRC signed for metro expansion | नोएडा: मेट्रो विस्तार के लिए डीएमआरसी से अनुबंध किया गया

नोएडा: मेट्रो विस्तार के लिए डीएमआरसी से अनुबंध किया गया

नोएडा, चार दिसम्बर नोएडा मेट्रो रेल निगम ने नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 तक विस्तार के लिए शुक्रवार को दिल्ली मेट्रों रेल निगम (डीएमआरसी) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत एनएमआरसी ने डीएमआरसी को परियोजना प्रबंधन सलाहकार के रूप में चुना है।

एनएमआरसी के कार्यकारी निदेशक एवं प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा और डीएमआरसी के निदेशक (बिजनेस डेवलपमेंट) पीके गर्ग ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। यह अनुबंध पांच साल के लिए किया गया है। इस दौरान डीएमआरसी व एनएमआरसी के आला अधिकारी मौजूद रहे।

अनुबंध के तहत, डीएमआरसी सलाहकार के रूप में नई परियोजना में हर कदम पर जिसमे सिग्नलिंग, टेलिकॉम, ट्रैक के अलावा नई लाइन के लिए सभी प्रकार के सिस्टम में सलाह व मदद करेगा। इसके अलावा, डीएमआरसी लागत को कम करने, निर्माण डिजाइन के अलावा विद्युत यांत्रिकी से संबंधित कार्यों में भी सलाह देगा।

संचालन के लिए एनएमआरसी के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी डीएमआरसी करेगा। बता दें कि फेस-टू चरण में एनएमआरसी सेक्टर-51 से ग्रेटरनोएडा सेक्टर-2 तक मेट्रो का विस्तार करने जा रही है। इसकी दूरी 9.605 किमी है। पूरे रूट पर पांच एलिवेटेड स्टेशन सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, इकोटेक-12 और ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: DMRC signed for metro expansion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे