नोएडा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत

By भाषा | Updated: March 11, 2021 16:03 IST2021-03-11T16:03:54+5:302021-03-11T16:03:54+5:30

Noida: A young man died in a road accident | नोएडा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत

नोएडा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत

नोएडा (उप्र) 11 मार्च जिले के दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार दोपहर मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने पर एक युवक की मौत हो गई।

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को एक युवक मोटरसाइकिल से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था, तभी उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

इस बीच, बिसरख थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक निर्माणाधीन सोसायटी में पानी से भरे एक गड्ढे में गिरने के बाद एक बच्चा अचेत हो गया।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि सात वर्षीय मिथुन राय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर अचेत हो गया था, उसे आनन-फानन में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बृहस्पतिवार दोपहर को उसकी मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: A young man died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे