नोएडा (उप्र) 28 जनवरी जिले के फेस-3 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में बुधवार रात लापरवाही तथा तेजी से वाहन चला रहे व्यक्ति ने एक महिला को टक्कर मार दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि बहलोलपुर गांव में बुधवार रात एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक महिला को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।