नोएडा: धागा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगी, आसपास की तीन अन्य कंपनियां भी चपेट में आईं
By भाषा | Updated: August 8, 2021 23:20 IST2021-08-08T23:20:47+5:302021-08-08T23:20:47+5:30

नोएडा: धागा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगी, आसपास की तीन अन्य कंपनियां भी चपेट में आईं
नोएडा (उप्र), आठ अगस्त जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-63 स्थित धागा बनाने वाली एक कंपनी में रविवार रात को भीषण आग लग गई। बाद में आग ने आसपास की तीन और कंपनियों को चपेट में ले लिया। आग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-63 के एच ब्लॉक में धागा बनाने वाली एक कंपनी में रविवार रात को भीषण आग लग गई। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
सिंह ने बताया कि धागा बनाने वाली कंपनी में लगी आग ने आसपास की तीन अन्य कंपनियों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी में आग लगी थी उसमें अति ज्वलनशील पदार्थ रखा था, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल रही थी। अधिकारी ने कहा कि आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह भी प्रयास किया जा रहा है कि आग और नहीं फैल सके।
सीएफओ ने बताया कि इस घटना में अभी तक कोई जनहानि होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि कंपनी रविवार को बंद थी इसलिए वहां पर कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। आग लगने के कारणों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।