‘‘ यहां भूकंप आने के कोई संकेत नहीं मिले’’ : केएसएनडीएमसी ने कंपन संबंधी आवाजों की खबरों पर कहा

By भाषा | Published: November 26, 2021 02:47 PM2021-11-26T14:47:25+5:302021-11-26T14:47:25+5:30

"No signs of earthquake here": KSNDMC on reports of tremors | ‘‘ यहां भूकंप आने के कोई संकेत नहीं मिले’’ : केएसएनडीएमसी ने कंपन संबंधी आवाजों की खबरों पर कहा

‘‘ यहां भूकंप आने के कोई संकेत नहीं मिले’’ : केएसएनडीएमसी ने कंपन संबंधी आवाजों की खबरों पर कहा

बेंगलुरु, 26 नवंबर कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केन्द्र (केएसएनडीएमसी) ने बेंगलुरु के विभिन्न हिस्सों में कंपन से जुड़ी आवाज आने की खबरों के बाद शुक्रवार को कहा कि ‘‘ यहां भूकंप आने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।’’

केएसएनडीएमसी के बयान के अनुसार, हेमीगेपुरा, केंगेरी, ज्ञानभारती, राजराजेश्वरी नगर और कागलीपुरा, बेंगलुरु से आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को सुबह 11.50 बजे से दोपहर सवा बारह बजे के बीच कंपन से जुड़ी आवाज आने की खबरें मिली थीं।

उसने कहा, ‘‘हमारी भूकंपीय वेधशालाओं के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया, उक्त समयावधि के दौरान किसी भी तरह का भूकंप आने या उसकी आशंका के संकेत नहीं मिले हैं। यहां भूकंप आने के कोई संकेत नहीं मिली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "No signs of earthquake here": KSNDMC on reports of tremors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे