बजट पर चर्चा के लिए सोमवार-मंगलवार को राज्यसभा में नहीं होंगे प्रश्नकाल, शून्यकाल

By भाषा | Published: February 7, 2020 05:26 PM2020-02-07T17:26:28+5:302020-02-07T17:26:28+5:30

सोमवार और मंगलवार को शून्यकाल एवं प्रश्नकाल के लिए निर्धारित समय में बजट पर ही चर्चा कराई जाएगी।

No Question Hour Zero Hour in Rajya Sabha on Monday-Tuesday to discuss the budget | बजट पर चर्चा के लिए सोमवार-मंगलवार को राज्यसभा में नहीं होंगे प्रश्नकाल, शून्यकाल

राज्यसभा में होगी बजट की चर्चा।

Highlightsप्रसाद ने कहा कि कार्य मंत्रणा की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय निर्धारित किया गया था।

राज्यसभा में आगामी सोमवार और मंगलवार को शून्यकाल एवं प्रश्नकाल स्थगित कर बजट पर चर्चा कराने के लिए शुक्रवार को उच्च सदन ने सहमति व्यक्त की है। राज्यसभा में निजी विधेयक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के बी के हरिप्रसाद ने उपसभापति हरिवंश के समक्ष इस आशय का प्रस्ताव रखा। प्रसाद ने कहा कि कार्य मंत्रणा की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय निर्धारित किया गया था। 

उन्होंने कहा कि बजट सत्र के पहले चरण के लिए सिर्फ दो कार्यदिवस बचे हैं। उन्होंने कहा कि इन दो दिनों में शून्यकाल और प्रश्नकाल होने पर बजट पर 12 घंटे चर्चा हो पाना मुमकिन नहीं होगा, इसलिये सोमवार और मंगलवार को शून्यकाल एवं प्रश्नकाल के लिए निर्धारित समय में बजट पर ही चर्चा कराई जाए। 

इस पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने प्रसाद की बात से सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि बजट पर 12 घंटे चर्चा कराने के लिए समय के अभाव को देखते हुये शून्यकाल और प्रश्नकाल की जगह बजट पर चर्चा कराने के सुझाव से सरकार सहमत है।

 इस पर अन्य दलों के सदस्यों ने भी सहमति जताई। उपसभापति हरिवंश ने कहा कि सदन की सहमति को देखते हुए आसन को अगले दो कार्यदिवस में शून्यकाल और प्रश्नकाल के दौरान बजट पर चर्चा कराने में कोई आपत्ति नहीं है।

Web Title: No Question Hour Zero Hour in Rajya Sabha on Monday-Tuesday to discuss the budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे