अरुणाचल प्रदेश में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज

By भाषा | Published: November 8, 2021 11:36 AM2021-11-08T11:36:03+5:302021-11-08T11:36:03+5:30

No new patient of Kovid-19 found in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज

अरुणाचल प्रदेश में नहीं मिला कोविड-19 का कोई नया मरीज

ईटानगर, आठ नवंबर अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मरीज नहीं सामने आया, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 55,180 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 11 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,851 हो गयी है।

राज्य में कोविड-19 के 49 मरीजों का उपचार चल रहा है। तवांग जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 10 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके बाद पश्चिम कामेंग और निचली दिबांग घाटी में आठ-आठ मरीज जबकि पूर्वी सियांग जिले में छह मरीज इलाज करवा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 280 पर स्थिर है।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 99.40 फीसदी हो गयी है जबकि संक्रमण की दर 0.89 फीसदी दर्ज की गई।

डॉ. जम्पा के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में अब तक 11,88,585 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है, जिसमें से 236 नमूनों की जांच रविवार को की गयी।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दिमोंग पाडुंग के अनुसार राज्य में अब तक कुल 13,34,706 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No new patient of Kovid-19 found in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे