बिहार चुनाव में राकांपा के किसी भी प्रत्याशी को जीत या बढ़त हासिल नहीं

By भाषा | Published: November 10, 2020 11:56 PM2020-11-10T23:56:29+5:302020-11-10T23:56:29+5:30

No NCP candidate wins or leads in Bihar elections | बिहार चुनाव में राकांपा के किसी भी प्रत्याशी को जीत या बढ़त हासिल नहीं

बिहार चुनाव में राकांपा के किसी भी प्रत्याशी को जीत या बढ़त हासिल नहीं

मुंबई, 10 नवंबर महाराष्ट्र की राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में नाकाम रही।

पार्टी ने बिहार में अपने सौ से ज्यादा उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन मंगलवार को आए नतीजे में इनमें से कोई भी प्रत्याशी किसी भी विधानसभा क्षेत्र में जीत या बढ़त हासिल करने में नाकामयाब रहा।

महाराष्ट्र में सत्ताधारी गठबंधन में शामिल राकांपा ने 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव में 110 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे।

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त ताजा रुझान के अनुसार राकांपा को अब तक केवल 0.22 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं।

पार्टी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में 41 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी। पांच साल पहले राकांपा को 2.82 प्रतिशत मत मिले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No NCP candidate wins or leads in Bihar elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे