भारत की ओर से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल को अमेरिका ने माना दुर्घटना, कहा- कोई कारण नजर नहीं आता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2022 08:55 AM2022-03-15T08:55:20+5:302022-03-15T08:57:51+5:30

भारत सरकार ने गत शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक’’ घटना नियमित रख रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।

no-indication-firing-of-missile-from-india-into-pak-anything-other-than-accident-us | भारत की ओर से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल को अमेरिका ने माना दुर्घटना, कहा- कोई कारण नजर नहीं आता

भारत की ओर से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल को अमेरिका ने माना दुर्घटना, कहा- कोई कारण नजर नहीं आता

Highlightsभारत सरकार ने कहा था कि गलती से एक मिसाइल पाकिस्तान में चल गई थी।अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं थी।पाक विदेश मंत्री ने कहा कि इसका समाधान महज ''सतही सफाई'' देने से नहीं किया जा सकता है।

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि हाल में भारत की ओर से पाकिस्तान में गिरी मिसाइल के दुर्घटनावश चलने के अलावा अन्य कोई कारण नजर नहीं आता।

भारत सरकार ने गत शुक्रवार को कहा था कि दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल चल गई थी, जो पाकिस्तान में गिरी और यह ‘‘खेदजनक’’ घटना नियमित रख रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जैसा कि आपने हमारे भारतीय साथियों से भी सुना है कि यह घटना एक गलती के अलावा और कुछ भी नहीं थी, हमें भी इसके पीछे और कोई कारण नजर नहीं आता।’’

प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘आप इस संबंध में अन्य कोई भी सवाल भारतीय रक्षा मंत्रालय से करें। उन्होंने नौ मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया था कि वास्तव में उस दिन क्या हुआ था। हम उससे इतर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।’’

वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि भारत से दुर्घटनावश चली मिसाइल के पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरना एक ''गंभीर मामला'' है, जिसका समाधान नयी दिल्ली द्वारा महज ''सतही सफाई'' देने से नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस मामले की संयुक्त जांच की मांग दोहरायी।

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से परमाणुकृत माहौल में गंभीर किस्म की इस घटना का गहरा संज्ञान लेने तथा इस क्षेत्र में रणनीतिक स्थायित्व को अक्षुण्ण रखने एवं उसे बढ़ावा देने में अपनी उचित भूमिका निभाने का आह्वान कर रहा है।

Web Title: no-indication-firing-of-missile-from-india-into-pak-anything-other-than-accident-us

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे