अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई मामला नहीं

By भाषा | Updated: February 16, 2021 12:31 IST2021-02-16T12:31:55+5:302021-02-16T12:31:55+5:30

No case of Kovid-19 in Andaman-Nicobar Islands for the second consecutive day | अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई मामला नहीं

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई मामला नहीं

पोर्ट ब्लेयर, 16 फरवरी अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में पिछले दो दिन में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5,009 है जबकि अब तक 4,938 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से अब तक 62 मरीजों की मौत हो चुकी है।

केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल नौ मरीजों का उपचार चल रहा है और सभी मरीज दक्षिणी अंडमान जिले के हैं।

वहीं, दो अन्य जिले नॉर्थ और मिड्ल अंडमान-निकोबार अब कोविड-19 मुक्त हैं। यहां एक भी मरीज का उपचार नहीं चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार तक 4,407 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगे हैं। वहीं कम से कम 182 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: No case of Kovid-19 in Andaman-Nicobar Islands for the second consecutive day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे