नीतीश प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- कुर्सी पीएम मोदी के लिए आरक्षित है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2022 14:28 IST2022-08-10T14:24:31+5:302022-08-10T14:28:53+5:30

संवाददाताओं से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, वे (लोग) किसी और को इस पद पर स्वीकार नहीं करेंगे। केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश ने मन बना लिया है और नरेंद्र मोदी को जीवन भर के लिए प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है।

Nitish will never become the Prime Minister Nityanand Rai said chair is reserved for PM Modi | नीतीश प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- कुर्सी पीएम मोदी के लिए आरक्षित है

नीतीश प्रधानमंत्री कभी नहीं बनेंगे, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा- कुर्सी पीएम मोदी के लिए आरक्षित है

Highlights केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश का राजद और तेजस्वी यादव के साथ जाना लोगों और जनादेश के साथ विश्वासघात है।भाजपा नेता ने कहा कि उनके इस कदम ने साबित कर दिया है कि वह सब कुछ सत्ता के लिए ही करते हैं।

पटनाः नीतीश कुमार ने बुधवार 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।  केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एनडीए छोड़ने के बाद नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के बारे में अटकलों को संबोधित करते हुए कहा कि जद (यू) नेता कभी भी प्रधानमंत्री नहीं होंगे। उन्होंने कहा- देश का, सरकार के मुखिया का वह पद पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित है।

केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी आगामी 2024 के आम चुनावों में नीतीश कुमार के खुद को एक केंद्रीय भूमिका में देखने की अटकलों के बाद आई है। राय ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "राजद और तेजस्वी यादव के साथ जाना लोगों और जनादेश के साथ विश्वासघात है। कांग्रेस-राजद के साथ जाने से साबित होता है कि नीतीश कुमार सत्ता में रहने के लिए सब कुछ करते हैं।"

बिहार समेत पूरे देश से 1974 के आंदोलन (बिहार आंदोलन) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले नीतीश कुमार ने कांग्रेस और राजद से गठजोड़ कर अपने खून को धोखा दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि उनके इस कदम ने साबित कर दिया है कि वह सब कुछ सत्ता के लिए ही करते हैं। 15 साल लंबे आतंक और अराजकता से समझौता करने का क्या मतलब है?" 

 राय ने कहा कि वे (लोग) किसी और को इस पद पर स्वीकार नहीं करेंगे। केवल बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश ने मन बना लिया है और नरेंद्र मोदी को जीवन भर के लिए प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है। अगर नरेंद्र मोदी हैं तो इस देश के लोग किसी और को अपना पीएम नहीं मानेंगे। वह कभी भी प्रधानमंत्री नहीं होंगे। पीएम का पद पीएम मोदी के लिए आरक्षित है क्योंकि गरीबों को पहली बार इसका मसीहा मिला है।

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश 8वीं बार सीएम बने हैं तो वहीं तेजस्वी दूसरी बार डिप्टी सीएम बने। कहा जा रहा है कि बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन सरकार का नेतृत्व करने जा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा की तरह इस बार भी गृह विभाग अपने पास रख सकते है। 

नीतीश कुमार ने पहली बार 2000 में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, जब उन्होंने केवल एक सप्ताह तक चलने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का नेतृत्व किया था। राजग गठबंधन के 2005 में विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभाला। इसके बाद 2010 में राजग ने पांच साल बाद विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में शानदार जीत हासिल की और कुमार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने।

हालांकि, नीतीश ने 2014 में लोकसभा चुनाव में जदयू की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था, लेकिन एक साल से भी कम समय में उन्होंने वापसी की और उन्होंने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 2015 में कुमार राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन बनाकर विधानसभा चुनाव में आरामदायक बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने जुलाई 2017 में राजद के साथ असंगत मतभेदों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, 24 घंटे से भी कम समय में फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर उन्होंने भाजपा के साथ एक नई सरकार बनाई। कुमार ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद नवंबर में सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

Web Title: Nitish will never become the Prime Minister Nityanand Rai said chair is reserved for PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे