Nitish Kumar: ...'सॉरी, रामविलास जी के बेटे को वोट दीजिए', नीतीश की फिर फिसली जुबान

By धीरज मिश्रा | Updated: May 11, 2024 17:54 IST2024-05-11T17:52:03+5:302024-05-11T17:54:52+5:30

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धुआंधार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

Nitish Kumar vote for Ram Vilas Paswan Chirag Paswan Hajipur lok sabha election 2024 | Nitish Kumar: ...'सॉरी, रामविलास जी के बेटे को वोट दीजिए', नीतीश की फिर फिसली जुबान

Photo credit twitter

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जुबान फिर फिसली हाजीपुर में चिराग की जगह रामविलास पासवान के लिए मांगने लगे वोट गलती का अहसास हुआ तो कहा, चिराग पासवान को वोट दीजिए

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर धुआंधार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। लेकिन, नीतीश कुमार के भाषण के दौरान उनकी जुबान फिसल जाती है। ताजा मामला बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से है। यहां से एनडीए के उम्मीदवार चिराग पासवान के समर्थन में नीतीश कुमार जनसमर्थन जुटाने के लिए आए। नीतीश ने जोरदार भाषण दिया। लेकिन, उनसे एक गलती हो गई कि वह लोगों से अपील करने लगे कि वह राम विलास पासवान को वोट करे।

जबकि, वोट मांगना था चिराग पासवान के लिए। चिराग के पिता रामविलास पासवान की मौत साल 2020 में हुई थी। हालांकि, जैसे ही सीएम नीतीश को इस भूल का अहसास हुआ उन्हें तुरंत इसका सुधार किया। उन्होंने कहा कि सॉरी, रामविलास जी के बेटे चिराग पासवान को वोट दीजिए। जो हाजीपुर से लड़ रहे हैं। जिस सीट का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ पासवान नौ बार कर चुके हैं।

सीएम नीतीश ने कहा कि अभी तो नौजवान हैं, ये आगे बढ़ेगा और खूब काम करेगा। यहां जानकारी के बताते चले कि सीएम नीतीश की जुबान पहली बार नहीं कि फिसली हो, इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में वह कह बैठे थे कि इस बार 400 नहीं 4 हजार एमपी जीतेंगे। यहां बताते चले कि हाजीपुर लोकसभा सीट से पशुपति पारस वर्तमान में सांसद हैं। जिस पर छह सप्ताह से चल रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

नामांकन के दौरान भावुक हुए थे चिराग पासवान

हाजीपुर सीट से नामांकन के दौरान चिराग पासवान भावुक हुए थे। उनके नामांकन के दौरान उनकी मां उनके साथ थी। चिराग ने कहा था कि मैं अपने पिता को बहुत याद कर रहा हूं। यह पहली बार है जब मैं उनके बिना नामांकन पत्र दाखिल कर रहा हूं। वह 2014 और 2019  में मेरे साथ थे। बिहार में सीट फॉर्मूला के तहत चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच सीटें मिली हैं।

Web Title: Nitish Kumar vote for Ram Vilas Paswan Chirag Paswan Hajipur lok sabha election 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे