छपरा शराब कांड पर विरोधियों के साथ अब अपनों से भी घिरे नीतीश कुमार, माले ने साधा निशाना, मांगा पीड़ितों के लिए मुआवजा

By एस पी सिन्हा | Published: December 15, 2022 04:13 PM2022-12-15T16:13:04+5:302022-12-15T16:19:14+5:30

बिहार विधानसभा परिसर में नीतीश सरकार की सहयोगी पार्टी भाकपा माले के विधायकों ने प्लेकार्ड लहराते हुए छपरा शराबकांड को शराबबंदी की विफलता का सबसे बड़ा उदाहरण बताया।

Nitish Kumar surrounded by his own people along with opponents on Chhapra liquor scandal, Male targeted, sought compensation for the victims | छपरा शराब कांड पर विरोधियों के साथ अब अपनों से भी घिरे नीतीश कुमार, माले ने साधा निशाना, मांगा पीड़ितों के लिए मुआवजा

फाइल फोटो

Highlightsमहागठबंधन सरकार को समर्थन देने वाले माले विधायकों ने छपरा शराबकांड पर नीतीश कुमार को घेरामाले विधायकों ने छपरा शराबकांड को नीतीश सरकार के शराबबंदी की विफलता का उदाहरण बतायामाले विधायकों ने आरोप लगाया कि शराबबंदी के नाम पर दलितों-गरीबों पर दमन हो रहा है

पटना: छपरा शराब त्रासदी में कई लोगों की मौत के बाद अब नीतीश सरकार विरोधियों के साथ ही अपनों के भी निशाने पर हैं। सरकार को समर्थन कर रही भाकपा-माले ने जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने आए माले विधायकों ने गुरुवार को नीतीश सरकार से मांग की कि राज्य में शराबबंदी के नाम पर दलितों-गरीबों पर दमन चलाना बंद हो।

विधानसभा परिसर में माले विधायकों ने प्लेकार्ड लहराते हुए छपरा शराबकांड को शराबबंदी की विफलता का उदाहरण कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में में शराबबंदी के नाम पर दलितों-गरीबों पर दमन हो रहा है। यहां तक कि आए दिन लोगों की शराब पीने से मौत हो रही है। ऐसे में नीतीश सरकार को चाहिए कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाए। विशेषकर छपरा में शराब पीने से जो मौतें हुई हैं, उसमें पीड़ितों के परिजनों को मुआवजा दिया जाए।

माले विधायकों ने कई अन्य मुद्दों पर नीतीश सरकार सहित केंद्र सरकार को घेरा। विधयाकों ने हंसाडीह (मसौढ़ी) में निर्वस्त्र कर महिलाओं को पीटने वाले दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। मृतक सोमदेवी को परिजनों को मुआवजा देने की मांग की गई। वहीं केंद्र की मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार जवाब दो! खाद की कमी का हिसाब दो!  इसके अलावा पटना के फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ना बंद करने और उनके लिए वेडिंग जोन की व्यवस्था करने की मांग नीतीश सरकार से की गई।

भाकपा-माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि भाजपाई साजिश की जांच होनी चाहिए। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को दस लाख मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई हो। शराबबंदी कानून सही है, लेकिन जिन माफियाओं पर प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होती वो बहुत दुखद है। सरकार को इस पर गंभीर होना चाहिए। साथ ही प्रशासन को भी गंभीर होना चाहिए ताकि बिहार में शराब न आ सके।

विधायक मनोज मंजिल के साथ माले के ही एक अन्य विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि बिहार में बुलडोजर राज न चले। इस मामले को लेकर सरकार हाई कोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखे ताकि गरीबों की परेशानी कम हो। इसके साथ ही उन्होंने सारण जहरीली शराब से मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की।

Web Title: Nitish Kumar surrounded by his own people along with opponents on Chhapra liquor scandal, Male targeted, sought compensation for the victims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे