नीतीश कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव 2025 में संभालेंगे महागठबंधन की कमान"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 13, 2022 05:18 PM2022-12-13T17:18:01+5:302022-12-13T17:22:12+5:30

नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि महागठबंधन 2025 का अगला विधानसभा चुनाव उनके चेहरे पर नहीं बल्कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़ेगा।

Nitish Kumar said, "Tejashwi Yadav will lead the Grand Alliance in 2025" | नीतीश कुमार ने कहा, "तेजस्वी यादव 2025 में संभालेंगे महागठबंधन की कमान"

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश कुमार ने आधिकारिक तौर पर तेजस्वी यादव को 2025 के लिए महागठबंधन का चेहरा बतायानीतीश कुमार ने साफ कहा कि 2025 में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव महागठबंधन का नेतृत्व करेंगेखुद को पीएम रेस के बाहर रखते हुए नीतीश ने कहा कि मन में पीएम पद की कोई अभिलाषा नहीं है

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले ही ऐसा बयान दिया है, जिससे यह कयास लग रहे हैं कि वो 2024 में विपक्ष के लिए लोकसभा चुनाव की खेमेबंदी करते हुए सीएम पद से नहीं हटने वाले हैं। जी हां, नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि साल 2025 में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवमहागठबंधन का नेतृत्व करेंगे।

नीतीश कुमार के बयान का सीधा मतलब है कि मोजूदा समय में सियासत की बिसात पर बिछी हुई गोटियां अगर इसी तरह से रहती हैं तो महागठबंधन अगला विधानसभा चुनाव उनके चेहरे पर नहीं बल्कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चेहरे पर लड़ेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में तेजस्वी यादव ही महागठबंधन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को तेजस्वी यादव के रूप में एक युवा चेहरा मिल गया है और वो राजद ही नहीं जदयू के साथ महागठबंधन के अन्य दलों को भी साथ लेकर चलेंगे और बिहार में सुशासन के राज को कायम रखेंगे। नीतीश कुमार ने मंगलवार को गठबंधन के सभी दलों के विधायकों की संयुक्त में में भी स्पष्ट कर दिया कि महागठंधन 2025 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। इस बैठक में राजद, जदयू समेत महागठबंधन के सभी सात सहयोगी दलों ने हिस्सा लिया।

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुद को पीएम रेस के बाहर रखते हुए कहा कि उनके मन में पीएम पद को लेकर कोई अभिलाषा नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा केवल एक और अंतिम लक्ष्य है कि 2024 में मुझे भाजपा को गद्दी से हटाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार केवल झठे प्रचार के बल पर लोगों को झूठे सपने दिखाकर ठग रही है। इसलिए समूचा विपक्ष एक होकर 2024 में जनता के बीच भाजपा की 'फूट डालो-राज करो' की नीति को उजागर करेगा और उन्हें सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।

मालूम हो कि इससे पहले भी नीतीश कुमार ने नालंदा के रहुई में डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के मौके पर तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए उन्हें भविष्य का नेतृत्वकर्ता कहा था। उन्होंने कहा था, "तेजस्वी जी हमारे हैं। हम बिल्कुल उन्हें आगे लेकर जाएंगे। बिहार के लिए, जनता के लिए मैं जो करना चाहता था, मैंने उसे कर लिया है, लेकिन मुझे अभी और भी बहुत कुछ करना है। नालंदा के लोग आप लोग एक-एक बात समझ लीजिए कि आपको भविष्य की, विकास की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि तेजस्वी यादव विकास के लिए जो काम कर रहे हैं, उसे वो हमेशा आगे बढ़ाते रहेंगे। हमें जो सेवा करनी थी, वो हमने कर दी है।

Web Title: Nitish Kumar said, "Tejashwi Yadav will lead the Grand Alliance in 2025"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे