राज्यसभा जाने की अटकलों पर नीतीश कुमार ने लगाया ब्रेक, कहा- मीडिया वाले ऐसे ही कुछ-कुछ छापते रहते हैं
By एस पी सिन्हा | Updated: April 4, 2022 15:02 IST2022-04-04T15:00:22+5:302022-04-04T15:02:54+5:30
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस बात को दोहराया है कि वे राज्यसभा नहीं जा रहे हैं. नीतीश ने कहा कि मीडिया में कई ऐसी खबरें छपती रहती हैं जिसे देख वे खुद हैरान होते रहते हैं.

राज्यसभा जाने अटकलों से नीतीश कुमार का इनकार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यसभा जाने की लगाई जा रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि मीडिया में कुछ भी बात आती रहती है, जिसे हम भी देखकर आश्चर्यचकित होते हैं. ऐसे ही सब कुछ-कुछ छापते रहता है. नीतीश कुमार सोमवार को पटना में विधान परिषद चुनाव में मतदान करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि हम एक विधान पार्षद हैं. ऐसे में हम इस चुनाव में वोटर हैं, लिहाजा वोट देने आये हैं, जो भी वोटर हैं, उन्हें तो वोट देना ही चाहिए. राज्य में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा कि पूरे तौर पर सक्रियता के साथ पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. अभी दो दिन पहले ही हमने लॉ एंड ऑर्डर पर समीक्षा की है. पहले जितना अपराध होता था, आज उसकी तुलना में अपराध कम हुआ है. काम पुलिस को करना है. यह तो कोई दावा नहीं कर सकता है कि घटना पूरी तरह से खत्म हो जायेगी. कुछ न कुछ गड़बड़ करता ही है. जो भी कानूनी कार्रवाई है वह काम तो पुलिस को करनी ही चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हालांकि योगी आदित्यनाथ मॉडल पर बोलने से बचते रहे. उनसे जब पूछा गया कि बिहार में भी योगी मॉडल पर काम करने की बात कही जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री बिना कुछ बोले निकल गए. दरअसल, बिहार में सत्ताधारी गठबंधन की बड़ी सहयोगी भाजपा की ओर से ऐसी मांग की जा रही है वहीं दूसरी तरफ जदयू इसका विरोध करती रही है.