नीतीश कुमार हो सकते हैं पीएम के 'मजबूत उम्मीदवार' : तेजस्वी यादव

By रुस्तम राणा | Published: August 21, 2022 02:58 PM2022-08-21T14:58:11+5:302022-08-21T15:07:01+5:30

यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "जमीन पर उनकी "अत्यधिक सद्भावना" है। “अगर विपक्ष विचार करता है, तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के लिए 'मजबूत उम्मीदवार' हो सकते हैं। 

Nitish Kumar may be ‘strong candidate’ for PM: Tejashwi Yadav | नीतीश कुमार हो सकते हैं पीएम के 'मजबूत उम्मीदवार' : तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार हो सकते हैं पीएम के 'मजबूत उम्मीदवार' : तेजस्वी यादव

Highlightsतेजस्वी ने कहा- अगर विपक्ष विचार करता है, तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के लिए 'मजबूत उम्मीदवार' हो सकते हैंडिप्टी सीएम ने कहा-क्षेत्रीय दलों, अन्य प्रगतिशील राजनीतिक समूहों को संकीर्ण लाभ, हानि से परे देखना होगा और गणतंत्र को बचाना होगाउन्होंने कहा, बिहार में महागठबंधन सरकार विपक्षी एकता के लिए अच्छा संकेत है

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी बनाम कौन? इस सवाल पर विपक्ष अभी एकमत नहीं है। हालांकि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से एक नाम जो सामने आ रहा है वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का है। राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि नीतीश कुमार 2024 के चुनावों में प्रधानमंत्री के पद के "मजबूत उम्मीदवार" हो सकते हैं। 

यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ एक साक्षात्कार में कहा, "जमीन पर उनकी "अत्यधिक सद्भावना" है। “अगर विपक्ष विचार करता है, तो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के लिए 'मजबूत उम्मीदवार' हो सकते हैं। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि क्षेत्रीय दलों, अन्य प्रगतिशील राजनीतिक समूहों को संकीर्ण लाभ, हानि से परे देखना होगा और गणतंत्र को बचाना होगा। उन्होंने कहा, बिहार में महागठबंधन सरकार विपक्षी एकता के लिए अच्छा संकेत है, यह दिखाता है कि अधिकतर दल देश के समक्ष खड़ी बड़ी चुनौती को पहचानते हैं। 

हालांकि इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि उनकी विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की कोई आकांक्षा नहीं है। उन्होंने हाल में कहा था, "मैं हाथ जोड़कर कहता हूं, मेरे पास ऐसा कोई विचार नहीं है। मेरा काम सभी के लिए काम करना है।" “मैं यह देखने का प्रयास करूंगा कि सभी विपक्षी दल एक साथ काम करें। अगर वे ऐसा करते हैं तो अच्छा होगा।"

वहीं जेडीयू के नीतीश कुमार के अलावा आम आदमी पार्टी भी अपने राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगामी चुनाव में सामने ला रही है। आप की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम केजरीवाल होने को लेकर भाजपा डर रही है, जिसकी वजह से बीजेपी आप नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा ले रही है।  

Web Title: Nitish Kumar may be ‘strong candidate’ for PM: Tejashwi Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे