नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं सुशील मोदी, जानिए बिहार के सीएम सहित सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा

By एस पी सिन्हा | Published: January 2, 2019 07:37 AM2019-01-02T07:37:49+5:302019-01-02T07:37:49+5:30

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास 8 गाय और 6 बछड़े हैं. उनके पास एक फोर्ड की गाड़ी भी है. मुख्यमंत्री के पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है.

Nitish Kumar is more wealthy than Sushil Modi, know details of assets of all ministers including Bihar CM | नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं सुशील मोदी, जानिए बिहार के सीएम सहित सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा

नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर हैं सुशील मोदी, जानिए बिहार के सीएम सहित सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी मंत्रियों ने संपत्ति का ब्यौरा दे दिया है. इसे बिहार सरकार की वेबसाइट पर जारी किया गया है. संपत्ति के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा अमीर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी हैं. वहीं, लालू यादव के दोनों बेटों की संपत्ति भी नीतीश से ज्यादा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले साल की तुलना में इस बार गरीब हो गए हैं. 

इस बार जो ब्यौरा पेश किया गया है, उसके अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास मात्र 40 हजार 39 रु पए नकद है और बेटे निशांत के पास मात्र 4 हजार 697 रु पए नकद है. जबकि वर्ष 2017 में नीतीश कुमार के पास 46 हजार 566 और बेटा निशांत के पास 24 हजार 697 रु पए नकद नगद थे. इस तरह नकदी के मामले में गिरावट आई है. अभी नीतीश कुमार के पास 16 लाख 18 हजार 947 रु पए की चल अचल संपत्ति है, जो 2017 में 16 लाख 23 हजार 571 रु पए की थी. बेटे निशांत के पास अभी 1 करोड़ 29 लाख 88 हजार 565  रु पए की चल अचल संपत्ति है, जो पिछले साल 1 करोड़ 18 लाख 44 हजार 837 रु पए की थी.

नीतीश कुमार का ब्यौरा

नीतीश कुमार के पास 8 गाय और 6 बछड़े हैं. उनके पास एक फोर्ड की गाड़ी भी है. मुख्यमंत्री के पास दिल्ली के द्वारका में एक फ्लैट है. जिसे उन्होंने 13,78000 रु पए में खरीदा था. वर्तमान में इसकी कीमत करीब 40 लाख रु पए है. वहीं, बेटे के पास पटना के कंकड़बाग स्थित पीसी हाउिसंग सोसाइटी में करीब ढाई हजार वर्गफुट का एक प्लॉट है. मुख्यमंत्री के पास दो सोने की अंगूठी और कुछ और गहने भी हैं. वहीं, उनके बेटे निशांत की बात करें तो उसके बैंक अकाउंट में 88 लाख रु पए है, जो उनकी मां के रिटायरमेंट के बाद मिली राशि है. 89 लाख का कृषि योग्य भूमि भी है, वहीं बख्तियारपुर में 32 लाख की जमीन पर मकान निशांत के नाम है. उनके पास एक हुंडई गाड़ी भी है. मुख्यमंत्री के नाम पर कोई जमीन भी नहीं है. नीतीश कुमार के पास करीब 11 लाख रु पए कीमत की फोर्ड ईको स्पोर्ट्स कार है.

सुशील मोदी के पास ज्यादा धन

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के पास ज्यादा धन है. सुशील मोदी के पास आधा किलो सोना, नोएडा में फ्लैट है और स्विफ्ट मिलेनियम कार की सवारी करते हैं. सुशील मोदी के पास अभी 46 हजार 600 रु पए नकद हैं, पत्नी के पास 38 हजार 500 रु पए नकद हैं. जबकि 2017 में सुशील मोदी के पास 42 हजार 600 रु पए नकद थे और पत्नी के पास 35 हजार 500 रु पए नगद थे. सुशील मोदी के पास अभी 1 करोड 40 लाख 9 हजार 266 रु पए की चल अचल संपत्ति है, जबकि पत्नी के पास 1 करोड़ 51 लाख 40 हजार 548 रु पए की चल अचल संपत्ति है. सुशील मोदी पर 17 लाख 54 हजार 200 रु पए का कर्ज भी है. 

ग्रामीण विकास मंत्री हैं हथियारों के शौकीन 

प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के पास एक्सवीयू 500 गाड़ी है. परिवहन मंत्री संतोष निराला के पास 14 लाख रु पए की गाड़ी है. ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के पास नकद 48 हजार रु पए है, जबकि उनके बैंक खातों में 50 लाख 16 हजार 813 रु पए जमा हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार हथियारों के शौकीन हैं. उनके पास एक राइफल और एक रिवाल्वर है. पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा की पत्नी मीना झा के पास 37 लाख रु पए का सोना और करीब 10 हजार रु पए के चांदी के जेवर हैं. उनके नाम पटना में और पत्नी के नाम नोएडा में फ्लैट है, जिसकी कीमत 56 लाख रु पए है. श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास 70 ग्राम सोने के जेवर हैं, जिनकी कीमत दो लाख 17 हजार रु पए है. 

Web Title: Nitish Kumar is more wealthy than Sushil Modi, know details of assets of all ministers including Bihar CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे