Bihar: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरने में जुटे नीतीश कुमार

By एस पी सिन्हा | Published: September 23, 2023 07:50 PM2023-09-23T19:50:00+5:302023-09-23T19:50:57+5:30

इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, नीरज कुमार, मंजीत सिंह सहित कई जदयू के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। 

Nitish Kumar is busy in instilling enthusiasm among the party officials in view of the Lok Sabha elections | Bihar: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरने में जुटे नीतीश कुमार

Bihar: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरने में जुटे नीतीश कुमार

Highlightsआगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रिए हो गए हैंइन दिनों लगातार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के नेताओं में जोश भरने का प्रयास कर रहे हैंमुख्यमंत्री आवास में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रवक्ताओं के साथ नीतीश कुमार ने बैठक की

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रिए हो गए हैं। इन दिनों लगातार पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी के नेताओं में जोश भरने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज भी पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रवक्ताओं के साथ नीतीश कुमार ने बैठक की। इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, नीरज कुमार, मंजीत सिंह सहित कई जदयू के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। 

इस बैठक को आगामी लोकसभा चुनाव से जोडकर देखा जा रहा है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई गई थी। उन्होंने कहा कि देश नए दौर में जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव में ना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम लिया जा रहा है ना राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का ही नाम लिया जा रहा है। इतिहास बदलने की तैयारी हो रही है। इसी को लेकर आगे की नीति हमने तय की है। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार  किसी पद के उम्मीदवार नहीं है। हमारी मुहिम इंडिया है और इंडिया का गहरा जख्म अभी नरेंद्र मोदी को मिला है। 7 में 4 सीट हम लोग जीते और 3 सीट पर वो जीते हैं। निर्मल बाबा से दिखाकर भाजपा वाले राहत महसूस करना चाह रहे हैं।

Web Title: Nitish Kumar is busy in instilling enthusiasm among the party officials in view of the Lok Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे