केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक से नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

By एस पी सिन्हा | Updated: October 6, 2024 16:01 IST2024-10-06T16:01:02+5:302024-10-06T16:01:12+5:30

इस बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शामिल होना है। लेकिन इस बैठक में भाग लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं जाएंगे। 

Nitish Kumar distanced himself from the meeting of Chief Ministers of Naxal-affected states called by Union Home Minister Amit Shah | केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक से नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक से नीतीश कुमार ने बनाई दूरी

पटना: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वामपंथी उग्रवाद को लेकर सोमवार को दिल्ली में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे। सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को शामिल होना है। लेकिन इस बैठक में भाग लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं जाएंगे। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश की जगह बिहार का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। दरअसल, केंद्र सरकार के तरफ से बुलाई गई बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों को विकास सहायता प्रदान करने के लिए पांच केंद्रीय मंत्रालयों के मंत्री भी शामिल होंगे। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और केंद्र, राज्यों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारी भी विचार-विमर्श में भाग लेंगे। ऐसे में बैठक में तमाम प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की बात कही गई। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक से दूरी बना ली है। 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार नक्सलियों के ताबूत में आखिरी कील ठोकने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अंतिम प्रहार के तहत बड़े ऑपरेशन का प्लान बनाया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में आगे के लिए रणनीति तय की जाएगी और एक्शन प्लान बनेगा। बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जुलाई 2024 में नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। 

नीति आयोग की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इतना ही नहीं लगातार तीसरा मौका था, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक से दूरी बनाई। नीति आयोग की सातवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक अगस्त 2022 में हुई थी। उस बैठक की अध्यक्षता पीएम मोदी ने की थी। लेकिन बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए। वहीं नीति आयोग की आठवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक मई 2023 में हुई। उस बैठक में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे।

Web Title: Nitish Kumar distanced himself from the meeting of Chief Ministers of Naxal-affected states called by Union Home Minister Amit Shah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे