नीतीश कुमार बनाये जा सकते हैं इंडिया गठबंधन के संयोजक, विपक्षी नेताओं की इस हफ्ते होगी वर्चुअल बैठक: सूत्र

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 3, 2024 01:50 PM2024-01-03T13:50:40+5:302024-01-03T13:57:42+5:30

विपक्षी गठबंधन इंडिया में जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक पद देने के लिए सहमति बन सकती है।

Nitish Kumar can be made the coordinator of India Alliance, virtual meeting of opposition leaders will be held this week: Sources | नीतीश कुमार बनाये जा सकते हैं इंडिया गठबंधन के संयोजक, विपक्षी नेताओं की इस हफ्ते होगी वर्चुअल बैठक: सूत्र

फाइल फोटो

Highlightsविपक्षी गठबंधन इंडिया में संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर बन सकती है सहमति इस संबंध में नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बीच पटना में हुई गंभीर चर्चाइसके अलावा नीतीश ने इस बारे में स्वंय शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी बात की

नई दिल्ली/पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 'इंडिया' गठबंधन की छतरी तले इकट्ठा हुए विपक्षी दलों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष नीतीश कुमार को संयोजक पद देने के लिए सहमति बन सकती है।

समाचार बेवसाइट इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि जदयू नेता नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन इंडिया का संयोजक बनाये जाने की संभावना प्रबल होती जा रही हैं। सूत्रों ने कहा कि नीतीश को संयोजक बनाये जाने के फैसले का समर्थन करने के लिए इसी सप्ताह विपक्षी दलों की एक वर्चुअल मीटिंग भी हो सकती है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा इस प्रस्तावित नियुक्ति पर बीते मंगलवार को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से गंभीर चर्चा हुई।

सूत्रों ने कहा कि इस मामले में इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों से भी सलाह ली गई है और उन्हें विश्वास में लिया गया है। नीतीश कुमार ने स्वंय कल इस बारे में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की है।

यही नहीं सूत्रों की ओर से दावा किया गया है कि गठबंधन के एक अन्य प्रमुख सदस्य और दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक नियुक्त किये जाने पर विचार के लिए अपना समर्थन दिया है।

मालूम हो कि बीते 19 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया की चौथी बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हुई थी। जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम प्रस्तावित किया था।

इसके लावा विपक्ष की उस बैठक में सीटों के बंटवारे, संयुक्त अभियान की रूपरेखा और 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला करने की रणनीति जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई थी।

Web Title: Nitish Kumar can be made the coordinator of India Alliance, virtual meeting of opposition leaders will be held this week: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे