नीतीश का चिकित्सकों, अर्धचिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश

By भाषा | Updated: April 24, 2021 19:41 IST2021-04-24T19:41:02+5:302021-04-24T19:41:02+5:30

Nitish instructed to complete the process of appointment of physicians, semi-medical workers soon | नीतीश का चिकित्सकों, अर्धचिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश

नीतीश का चिकित्सकों, अर्धचिकित्साकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरा करने का निर्देश

पटना, 24 अप्रैल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का शनिवार को निर्देश दिया।

कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि वाक-इन-इंटरव्यू प्रक्रिया के माध्यम हर जिले में आवश्यकतानुसार चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों पर अस्थायी नियुक्ति भी की जाय।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों एवं अर्धचिकित्साकर्मियों के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जायेगी।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के अलावा स्वास्थ्य विभाग-सह-आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी एवं राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री शनिवार को ट्वीट किया,‘‘ कोरोना से उत्पन्न विकट समय में स्वास्थ्यकर्मी जिस प्रतिबद्धता के साथ सेवा देकर लोगों की जान बचा रहे हैं, उसके लिए वे अभिवादन के पात्र हैं। यह जरूरी है कि हम सब विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाये रखें और डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों को वह सम्मान प्रदान करें, जिसके वे हकदार हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘कोरोना के कारण हमलोग मानवता पर आये अब तक के सबसे गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं। इससे उबरने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जरूरी उपाय कर रही है। इस जंग में आप सभी का सहयोग जरूरी है। कृपया जागरूक और सतर्क रहें, सकारात्मक सोच रखेंए डॉक्टरों की सलाह और गाइडलाइंस का पालन करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nitish instructed to complete the process of appointment of physicians, semi-medical workers soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे