यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की संभावना से नीतीश ने किया इनकार, कहा- तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है

By एस पी सिन्हा | Published: September 20, 2022 09:02 PM2022-09-20T21:02:06+5:302022-09-20T21:02:06+5:30

फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ने की चर्चा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हैरानी जताई और कहा कि सब बेकार की बात है, हमारा इससे कोई मतलब नहीं है।

Nitish denies the possibility of contesting from Phulpur in UP, says he is now working not for himself but for Tejashwi | यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की संभावना से नीतीश ने किया इनकार, कहा- तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है

यूपी के फूलपुर से चुनाव लड़ने की संभावना से नीतीश ने किया इनकार, कहा- तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाना है

Highlightsनीतीश कुमार ने कहा- मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है कि सभी विपक्षी दल एकजुट होंकहा - सभी विपक्षी दल एकजुट होंगे तो 2024 में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फूलपुर से चुनाव लड़ने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। फूलपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने हैरानी जताई और कहा कि सब बेकार की बात है, हमारा इससे कोई मतलब नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी सिर्फ एक ही इच्छा है कि सभी विपक्षी दल एकजुट हों। सभी एकजुट होंगे तो 2024 में बहुत बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने तेजस्वी यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इनको आगे बढ़ाना है, हमको अपने लिए कुछ नहीं करना है। 

मंगलवार को नीतीश कुमार से मीडिया वालों ने सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं अपने के लिए कुछ नहीं कर रहा हूं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी की ओर इशार करते हुए कहा कि मैं इन लोगों के लिए ही काम कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सत्ता मे बने रहने के लिए भाजपा समाज में टकराव पैदा करने की कोशिश कर रही है। 

हिंदू मुस्लिम के बीच विवाद पैदा करके अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की जा रही है। इसलिए देश के हित के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा नहीं है, मेरी इच्छा सिर्फ देश के लिए है। मुख्यमंत्री बार-बार इस बात का भरोसा दिलाते रहे कि उन्हें खुद के लिए कुछ नहीं करना है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हमको नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना है। मुझे अपने लिए कोई च्वाइस नहीं हैं, समर्थक लोग ऐसे ही बोलते रहते हैं। मेरी सिर्फ और सिर्फ एक की च्वाइस है कि सभी एकजुट होकर लड़ें ताकि देश में फिलहाल जो स्थित है उसे बदला जा सके।

Web Title: Nitish denies the possibility of contesting from Phulpur in UP, says he is now working not for himself but for Tejashwi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे