केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया। एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर उन्होंने कहा कि सड़कें देश की सम्पति है और इनकी क्वालिटी से समझौता नहीं किया जा सकता है। अगर सड़कें खराब हालत में मिली तो ठेकेदारों पर बुलडोजर चढ़वा दूंगा।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, नितिन गडकरी ने कहा कि हमने अभी 10 लाख करोड़ के काम के आर्डर दिए हैं। और एक बात मैं गर्व से कह सकता हूँ कि अभी तक किसी ठेकेदार को आर्डर मांगने के लिए दिल्ली नहीं आना पड़ा, और ये मैं पूरे गर्व के साथ कह सकता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि एक बात और भी है जिसे बोलने में मुझे संकोच नहीं है। मैंने बड़े-बड़े ठेकेदारों को कहा कि रोड खराब हुआ तो तुम्हें बुलडोजर के नीचे डलवा दूंगा।
नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में कहा कि नवी मुंबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही सड़क के साथ पानी के रास्ते से भी जुड़ जाएगा। यह वेनिस एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहा है। जल मार्ग के माध्यम से लोग 20 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे। उन्होंने इस मौके पर अपने मंत्रालय के द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां भी गिनवाई।
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने प्रयावरणविदों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि संख्या में बेहद कम ये लोग पीआइएल के जरिये उनके काम में बाधा उत्पन्न करते हैं। उन्होंने इस दौरान मुंबई में अपने मंत्री रहते हुए ऐसे कई अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा कि मैं पर्यावरण के मुद्दे पर समझौता करने वाला इंसान नहीं हूँ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे पास ऐसे कई विभाग हैं जो पर्यावरण को कम से कम नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इन पीआइएल के कारण प्रोजेक्ट्स में बहुत देरी होती है।